डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में चैंपियन कोफी किंग्सटन के लिए समरस्लैम मैच में उनके प्रतिद्वंद्वी का खुलासा कर दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक रैंडी ऑर्टन हैं। कोफी का WWE में 11 साल के करियर में पहली बार वह WWE चैंपियनशिप को रैंडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे।WWE में अपने डेब्यू के 2 साल बाद कोफी का मेन रोस्टर में दबदबा बढ़ गया था। जब उन्होंने द लेगेसी के साथ अपने मैच लड़े और इस टीम के लीडर रैंडी ऑर्टन थे। WWE फैंस को यह स्टोरीलाइन बहुत पसंद आई और फैंस ने कोफी को बहुत सपोर्ट किया।इस दौरान कोफी ने रैंडी ऑर्टन के साथ बहुत से मैच लड़े। रॉ के एक एपिसोड में कोफी ने रैंडी की NASCAR रेसिंग कार को पूरी तरह से ख़राब कर दी थी। यह कार रैंडी को उनके टीम के सदस्यों ने दी थी। लेकिन जल्द ही कोफी को मिडकार्ड में भेज दिया और उनको दिए जा रहे पुश को रोक दिया गया। ऐसी अफवाह है कि रैंडी ऑर्टन ने व्यक्तिगत रूप से उनके पुश को रोकने के लिए WWE को कहा था। यह भी पढ़े: WWE SummerSlam में होगा केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन का मैचइस बात को पुरे दस साल हो चुके हैं और कोफी किंग्सटन WWE चैंपियन हैं। समरस्लैम में कोफी ,रैंडी को हरा उन्हें गलत साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस हफ्ते के स्मैकडाउन में कोफी ने यह घोषणा की वह रैंडी ऑर्टन के अलावा किसी भी रेसलर के साथ समरस्लैम मैच लड़ने के लिए तैयार थे। कोफी ने रैंडी पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से उनके पुश को रोका गया और रैंडी ने इस बात को मान लिया। उन्होंने कहा मैंने ही तुम्हारे पुश को रोकने को कहा था।"You think I used my influence to hold you back? Damn right I did." - @RandyOrton to #WWEChampion @TrueKofi #SDLive #SummerSlam pic.twitter.com/fFLou5vsNx— WWE Universe (@WWEUniverse) July 24, 2019रैंडी ने स्मैकडाउन में कोफी पर निशाना साधा और कहा कि वो चैंपियनशिप के लायक नहीं है साथ ही वो तैयार नहीं है। रैंडी ने कहा कि कोफी को चैंपियनशिप उनकी वजह से मिली है क्योंकि उन्होंने अली को चोटिल किया था जिसके कारण कोफी को मौका दिया गया। .@TrueKofi has smartened up in the past 10 years, @RandyOrton. #SDLive pic.twitter.com/9v4YENJoMh— WWE (@WWE) July 24, 201910 साल पुरानी दुश्मनी अब समरस्लैम में देखने को मिलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोफी किंग्सटन अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं या फिर रैंडी ऑर्टन 14वीं बार चैंपियन बनते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं