WWE न्यूज़: SummerSlam में होगा कोफी किंग्सटन और रैंडी ऑर्टन के बीच चैंपियनशिप मैच

10 साल पुरानी दुश्मनी का हुआ आगाज
10 साल पुरानी दुश्मनी का हुआ आगाज

डब्लू डब्लू ई (WWE) ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव में चैंपियन कोफी किंग्सटन के लिए समरस्लैम मैच में उनके प्रतिद्वंद्वी का खुलासा कर दिया है। यह कोई और नहीं बल्कि WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक रैंडी ऑर्टन हैं। कोफी का WWE में 11 साल के करियर में पहली बार वह WWE चैंपियनशिप को रैंडी के खिलाफ डिफेंड करेंगे।

WWE में अपने डेब्यू के 2 साल बाद कोफी का मेन रोस्टर में दबदबा बढ़ गया था। जब उन्होंने द लेगेसी के साथ अपने मैच लड़े और इस टीम के लीडर रैंडी ऑर्टन थे। WWE फैंस को यह स्टोरीलाइन बहुत पसंद आई और फैंस ने कोफी को बहुत सपोर्ट किया।

youtube-cover

इस दौरान कोफी ने रैंडी ऑर्टन के साथ बहुत से मैच लड़े। रॉ के एक एपिसोड में कोफी ने रैंडी की NASCAR रेसिंग कार को पूरी तरह से ख़राब कर दी थी। यह कार रैंडी को उनके टीम के सदस्यों ने दी थी। लेकिन जल्द ही कोफी को मिडकार्ड में भेज दिया और उनको दिए जा रहे पुश को रोक दिया गया। ऐसी अफवाह है कि रैंडी ऑर्टन ने व्यक्तिगत रूप से उनके पुश को रोकने के लिए WWE को कहा था।

यह भी पढ़े: WWE SummerSlam में होगा केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन का मैच

इस बात को पुरे दस साल हो चुके हैं और कोफी किंग्सटन WWE चैंपियन हैं। समरस्लैम में कोफी ,रैंडी को हरा उन्हें गलत साबित करने की पूरी कोशिश करेंगे। इस हफ्ते के स्मैकडाउन में कोफी ने यह घोषणा की वह रैंडी ऑर्टन के अलावा किसी भी रेसलर के साथ समरस्लैम मैच लड़ने के लिए तैयार थे। कोफी ने रैंडी पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से उनके पुश को रोका गया और रैंडी ने इस बात को मान लिया। उन्होंने कहा मैंने ही तुम्हारे पुश को रोकने को कहा था।

रैंडी ने स्मैकडाउन में कोफी पर निशाना साधा और कहा कि वो चैंपियनशिप के लायक नहीं है साथ ही वो तैयार नहीं है। रैंडी ने कहा कि कोफी को चैंपियनशिप उनकी वजह से मिली है क्योंकि उन्होंने अली को चोटिल किया था जिसके कारण कोफी को मौका दिया गया।

10 साल पुरानी दुश्मनी अब समरस्लैम में देखने को मिलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोफी किंग्सटन अपने टाइटल को डिफेंड करते हैं या फिर रैंडी ऑर्टन 14वीं बार चैंपियन बनते हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं