WWE ने कुछ समय पहले घोषणा करते हुए बताया था कि एजे स्टाइल्स (Aj Styles) और ओमोस (Omos) रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। दरअसल, उनका चैंपियन बनने के बाद पहला टाइटल डिफेन्स न्यू डे (New Day) के खिलाफ देखने को मिलने वाला है। असल में ये रेसलमेनिया (WrestleMania) का रीमैच रहेगा।पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने Raw टैग टीम चैंपियंस को बनाया निशानाएजे स्टाइल्स और ओमोस ने WrestleMania 37 में कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स को पराजित करते हुए Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद से एजे स्टाइल्स और उनके साथी Raw के एपिसोड में दिखाई नहीं दे रहे थे और फैंस को इसका कारण भी समझ नहीं आ रहा था। इसके बावजूद अब जाकर उनकी वापसी होगी।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस से SmackDown में हारने के बाद डेनियल ब्रायन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, WWE में नहीं आएंगे नजर?पिछले तीन हफ्ते से गायब रहने की वजह से फैंस खुश नहीं थे। खैर, न्यू डे के सदस्य और पूर्व WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन ने चैंपियंस की वापसी की खबर और रीमैच मिलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने यहां एजे स्टाइल्स और ओमोस की Raw से कुछ समय के लिए गैरमौजूदगी का मजाक बनाया। कोफी ने अपने ट्वीट में लिखा:"वाओ! वे अभी भी यहां काम करते हैं! चलो ठीक है! चलिए 12वीं बार चैंपियन बनते हैं!!!😵 WOW! They still work here! Well alright! Let’s get that 12 BAAAAYYYBEEEEEE!!! https://t.co/JFxRHEkVV3— ⚔️ KOFNAN the Barbarian ⚔️ (@TrueKofi) May 3, 2021ये भी पढ़ें:- Raw प्रीव्यू: दिग्गज करेगा अपनी धमाकेदार वापसी, WWE चैंपियन मचाएगा जबरदस्त बवाल?एजे स्टाइल्स और ओमोस ने WrestleMania में जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज की थी। ऐसे में शायद ही न्यू डे फिर चैंपियन बन पाएं। ऐसे में Raw टैग टीम चैंपियनशिप रिटेन होते हुए दिखाई दे सकती हैं। इस समय Raw में वाइकिंग रेडर्स, शेल्टन बेंजामिन और सेड्रिक एलेक्जेंडर समेत आरकेब्रो मौजूद है। ऐसे में एजे स्टाइल्स और ओमोस आने वाले समय में कई खास मैच दे सकते हैं।“This is the beginning of a beautiful friendship” #stallion #rkbro #wwe #wweraw pic.twitter.com/o12jaYN59C— matthew riddle (@SuperKingofBros) April 28, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।