पिछले हफ्ते हुए WWE SmackDown में एक जबरदस्त मेन इवेंट मैच देखने को मिला। यह मैच इसलिए भी बहुत खास था क्योंकि रोमन रेंस (Roman Reigns) ने एक बार फिर डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) के खिलाफ अपने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।रोमन रेंस ने इस मैच में डेनियल ब्रायन का सामना करने से पहले ही यह शर्त रखी थी कि अगर वह डेनियल ब्रायन को हरा देते हैं, तो उन्हें SmackDown ब्रांड छोड़ना होगा, और हुआ भी कुछ ऐसा ही। रोमन रेंस ने अंत में डेनियल ब्रायन को इस मैच में हराया, जिसके परिणाम स्वरूप डेनियल ब्रायन अब SmackDown ब्रांड में नहीं दिखाई देंगे।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का बड़ा खुलासा, बताया WWE को किस सुपरस्टार को निकाल देना चाहिएडेनियल ब्रायन को अब SmackDown से आधिकारिक रूप से हटा दिए जाने के बाद उनके फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि WWE में डेनियल ब्रायन का भविष्य क्या होगा।एक नए अपडेट के अनुसार डेनियल ब्रायन को अब WWE वेबसाइट के Alumni सेक्शन में भेज दिया गया है। अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह किसी स्टोरीलाइन का हिस्सा है, या फिर वास्तविकता हैं।As pointed out by @luchalibreonlin, Daniel Bryan has quietly been moved to the Alumni section on WWE's website. Hmmm... legit or work? pic.twitter.com/RHI5kiggD6— Rick Ucchino (@RickUcchino) May 2, 2021 यह भी पढ़ें: 5 बातें जो आपको नए WWE Raw कमेंटेटर अदनान विर्क के बारे में जाननी चाहिएडेनियल ब्रायन WWE में पार्ट-टाइम रेसलर के रूप में दिखाई दे सकते हैं डेनियल ब्रायन WWE के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक है। डेनियल ब्रायन उन सुपरस्टार्स में से एक है, जो सही मायनों में प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए बहुत जुनूनी है।प्रोफेशनल रेसलिंग से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद 2018 में डेनियल ब्रायन की फिर से रिंग में वापसी हुई, और उसके बाद से वह WWE रोस्टर में शीर्ष सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। हालांकि डेनियल ब्रायन अब प्रोफेशनल रेसलिंग के अलावा भी अपने जीवन में अन्य महत्वपूर्ण प्राथमिकताएं निभाना चाहते हैं।पिछले साल BT Sport के साथ एक इंटरव्यू में, डेनियल ब्रायन ने कहा कि एक फुल-टाइम रेसलर के रूप में अब उनके गिने-चुने दिन बचे हैं। उनका ध्यान अब फुल-टाइम पिता और पार्ट-टाइम रेसलर बनने पर है।"I'm switching priorities in my life. My contract is coming up soon, and we'll be looking at me transitioning to less than a full-time wrestler.""I'll be a full-time dad, part-time wrestler."@WWEDanielBryan will always love wrestling, but priorities change ❤️Respect. pic.twitter.com/35eOCRCVAF— WWE on BT Sport (@btsportwwe) December 23, 2020डेनियल ब्रायन ने कहा, अब मेरे जीवन में रेसलिंग के अलावा भी कई अन्य प्राथमिकताएं हैं। सालों से मेरा मुख्य फोकस रेसलिंग रहा है। लेकिन अब मुझे लगता है कि, एक फुल-टाइम रेसलर के रूप में अब गिने-चुने दिन ही बचे हैं। मेरा ध्यान अब फुल-टाइम पिता और पार्ट-टाइम रेसलर बनने पर है। रेसलिंग को अब में एक साइड-जॉब की तरह देखता हूं।यह भी पढ़ें: 3 बड़े सवाल जो WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए: रोमन रेंस से हार के बाद क्या होगा डेनियल ब्रायन का फ्यूचर?WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं