इस हफ्ते WWE Raw में बहुत दिलचस्प मैच हुए। ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने एक ही रात में तीन अलग-अलग मैचों में हिस्सा बनकर इतिहास रच दिया।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का बड़ा खुलासा, बताया WWE को किस सुपरस्टार को निकाल देना चाहिएस्ट्रोमैन ने एक‌ हैंडीकैप मैच में टी-बार और मेस का सामना किया। फिर उन्होंने एक टैग टीम मैच में ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर टी-बार और मेस का सामना किया, और मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर का सामना कर WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में अपनी जगह बनाई।WWE SmackDown में भी इस हफ्ते के सबसे बड़े मैच देखने को मिले। रोमन रेंस‌ ने SmackDown में डेनियल ब्रायन का सामना किया और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। अब यह भी देखना दिलचस्प होगा कि डेनियल ब्रायन पर जीत के बाद रोमन रेंस का अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। यह भी पढ़ें: WWE को मिला दूसरा रोमन रेंस, 43 साल के दिग्गज का चौंकाने वाला खुलासाआइए नज़र डालते हैं इस हफ्ते के WWE Raw और SmackDown के पांच सबसे बड़े सवालों पर।#3. क्या WWE एक बार फिर ब्रौन स्ट्रोमैन को बलि का बकरा बनाने की योजना बना रहा है?This is going to be a FIGHT.@fightbobby defends the #WWEChampionship against BOTH @DMcIntyreWWE and @BraunStrowman at #WrestleManiaBacklash! https://t.co/FNADrd8ePF— WWE (@WWE) April 27, 2021ब्रॉन स्ट्रोमैन वर्तमान में WWE के शीर्ष सुपरस्टार्स में से एक है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप खिताब जीता था। हालांकि 4 महीने बाद ही ब्रॉन स्ट्रोमैन 'द फीन्ड' ब्रे वायट के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए।By the way, I'm assuming that Braun Strowman was added to, Bobby Lashley vs. Drew McIntyre at Wrestlemania Backlash, so Strowman will be the one likely, unless Lashley pulls a Roman Reigns, & pins both Strowman & McIntyre.— King Tribal Chief🤴 (@PaliosInku) April 27, 2021स्ट्रोमैन को कई चैंपियनशिप मैचों में इस्तेमाल किया गया है, जहां वह किसी अन्य सुपरस्टार के लिए टाइटल जीतने को आसान बनाते हैं। इसलिए यह कहा जा रहा है कि WrestleMania Backlash में भी वह इसी भूमिका में होंगे। क्योंकि ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले दोनों ने Raw में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है।यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज किया WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं