WWE NXT में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। कुशीदा (Kushida), एमएसके (MSK) और लेगाडो डेल फैंटेस्मा (Legado Del Fantasma) ने रिंग में धमाल मचाया। सैंटोस एस्कोबार (Santos Escobar) ने भी यह साबित करने का प्रयास किया कि वह 205 लाइव और NXT के किंग हैं।205 लाइव के एक टैग टीम मैच में सिंह ब्रदर्स का सामना अगस्त ग्रे और जेक एटलस की जोड़ी के साथ हुआ।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दिखाया खतरनाक रूप, मेन इवेंट के बाद दुश्मन पर किया जानलेवा हमलाWWE 205 लाइव: जेक एटलस और अगस्त ग्रे बनाम द बॉलीवुड बॉयज़ .@AugustGreyWWE teams up with @JakeAtlas_ to battle The @BollywoodBoyz RIGHT NOW on #205Live! pic.twitter.com/b5fL8ZRp9j— 205 Live (@WWE205Live) May 1, 2021205 लाइव में इस टैग टीम मैच की शुरुआत अगस्त ग्रे और द बॉलीवुड बॉयज़ की तरफ से सुनील सिंह ने की। मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही सुनील सिंह ने समीर को टैग किया गया, और वह जेक एटलस पर टूट पड़े। मैच की शुरुआत से ही बॉलीवुड बॉयज़ का पलड़ा भारी लग रहा था।YEESH! 🤯#205Live @BollywoodBoyz @AugustGreyWWE pic.twitter.com/grQrfmqZvJ— 205 Live (@WWE205Live) May 1, 2021अगस्त ग्रे ने इस मैच में जीत के लिए रोप-वे क्रॉसबॉडी मारा। इस मैच की शुरुआत में मजबूत दिख रहे बॉलीवुड बॉयज़ को निराश होना पड़ा। वह मैच हार गए।परिणाम: अगस्त ग्रे और जेक एटलस ने 205 लाइव पर पिनफॉल के माध्यम से बॉलीवुड बॉयज़ को हराया।.@AugustGreyWWE & @JakeAtlas_ pick up the win on #205Live! pic.twitter.com/SYQixb8KFi— 205 Live (@WWE205Live) May 1, 2021यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज किया205 लाइव: आरिया डेवारी और टोनी नेस vs एवर-राइज़Gotta get a pump in when you can. #205Live #PremierAthlete @TonyNese pic.twitter.com/CwDSzBaDpk— 205 Live (@WWE205Live) May 1, 2021आरिया डेवारी और टोनी नेस vs एवर-राइज़ के बीच भी एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। डेवारी और टोनी नेस मेन इवेंट मैच के शुरू होने के कुछ समय बाद ही एवर-राइज़ पर पूरी तरह हावी हो गए।😮😮😮#205Live @ChaseParkerWWE @TonyNese pic.twitter.com/iWWHJs5wdV— 205 Live (@WWE205Live) May 1, 2021लेकिन मार्टेल और पार्कर ने मैच में सही समय पर वापसी की और 205 लाइव में इस जबरदस्त मैच में मार्टेल और पार्कर जीतने में कामयाब हुए। परिणाम: 205 लाइव पर पिनफॉल के जरिए एवर-राइज़ ने टोनी नेस और आरिया डेवारी को हराया।#EverRise RULES!!!#205Live @MattMartelWWE @ChaseParkerWWE pic.twitter.com/WoX5wb0tq9— 205 Live (@WWE205Live) May 1, 2021यह भी पढ़ें: WWE के हाथ फिर लगी निराशा, रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज की वापसी के ऐलान के बाद भी हुआ नुकसानWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं