भारतीय मूल के दिग्गज WWE सुपरस्टार्स के हार का सिलसिला जारी, मेन इवेंट में हुआ जबरदस्त मुकाबला 

जेक एटलस और अगस्त ग्रे
जेक एटलस और अगस्त ग्रे

WWE NXT में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। कुशीदा (Kushida), एमएसके (MSK) और लेगाडो डेल फैंटेस्मा (Legado Del Fantasma) ने रिंग में धमाल मचाया। सैंटोस एस्कोबार (Santos Escobar) ने भी यह साबित करने का प्रयास किया कि वह 205 लाइव और NXT के किंग हैं।

Ad

205 लाइव के एक टैग टीम मैच में सिंह ब्रदर्स का सामना अगस्त ग्रे और जेक एटलस की जोड़ी के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में दिखाया खतरनाक रूप, मेन इवेंट के बाद दुश्मन पर किया जानलेवा हमला

WWE 205 लाइव: जेक एटलस और अगस्त ग्रे बनाम द बॉलीवुड बॉयज़

Ad

205 लाइव में इस टैग टीम मैच की शुरुआत अगस्त ग्रे और द बॉलीवुड बॉयज़ की तरफ से सुनील सिंह ने की। मैच शुरू होने के कुछ समय बाद ही सुनील सिंह ने समीर को टैग किया गया, और वह जेक एटलस पर टूट पड़े। मैच की शुरुआत से ही बॉलीवुड बॉयज़ का पलड़ा भारी लग रहा था।

Ad

अगस्त ग्रे ने इस मैच में जीत के लिए रोप-वे क्रॉसबॉडी मारा। इस मैच की शुरुआत में मजबूत दिख रहे बॉलीवुड बॉयज़ को निराश होना पड़ा। वह मैच हार गए।

परिणाम: अगस्त ग्रे और जेक एटलस ने 205 लाइव पर पिनफॉल के माध्यम से बॉलीवुड बॉयज़ को हराया।

Ad

यह भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स और UFC फाइटर्स ने एक दूसरे को मैच के लिए चैलेंज किया

205 लाइव: आरिया डेवारी और टोनी नेस vs एवर-राइज़

Ad

आरिया डेवारी और टोनी नेस vs एवर-राइज़ के बीच भी एक जबरदस्त मैच देखने को मिला। डेवारी और टोनी नेस मेन इवेंट मैच के शुरू होने के कुछ समय बाद ही एवर-राइज़ पर पूरी तरह हावी हो गए।

Ad

लेकिन मार्टेल और पार्कर ने मैच में सही समय पर वापसी की और 205 लाइव में इस जबरदस्त मैच में मार्टेल और पार्कर जीतने में कामयाब हुए।

परिणाम: 205 लाइव पर पिनफॉल के जरिए एवर-राइज़ ने टोनी नेस और आरिया डेवारी को हराया।

Ad

यह भी पढ़ें: WWE के हाथ फिर लगी निराशा, रोमन रेंस को हराने वाले दिग्गज की वापसी के ऐलान के बाद भी हुआ नुकसान

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications