साल 1998 में कर्ट एंगल ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था लेकिन इससे पहले उनके पास UFC का भी ऑफर आया था। WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने हाल ही में बताया कि उन्होंने किस वजह से UFC के ऑफर को ठुकरा दिया था। कर्ट एंगल का रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम हैं और अब वो यहां से रिटायरमेंट भी ले चुके हैं।
ये भी पढ़ें:26 साल के भारतीय सुपरस्टार की WWE में एंट्री के बाद ट्रिपल एच से हुई पहली मुलाकात, दिग्गज ने कहा 'good luck'
WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने खोला बड़ा राज
हाल ही में The Hannibal TV को कर्ट एंगल ने अपना इंटरव्यू दिया। कर्ट एंगल ने यहां खुलासा करते हुए कहा कि साल 1997 में उन्हें UFC से ऑफर आया था लेकिन उन्होंने उसे रिजेक्ट कर दिया था। एंगल ने बड़ी बात कहते हुए कहा कि पैसे काम होने के कारण उन्होंने ये ऑफर रिजेक्ट किया था।
ये भी पढ़ें:WrestleMania Backlash में होने वाले WWE चैंपियनशिप मैच में हुआ बदलाव, 156 किलो का रेसलर मचाएगा तबाही
यहां पैसे की बात थी। साल 1997 में UFC की तरफ से मेरे पास न्यौता आया था। डैना व्हाइट इस चीज में शामिल हीं थी लेकिन उनकी जगह एक विमेन थी जिसके पास चार्ज था। उन्होंने मुझे कहा था कि क्या आप UFC में आओगे और हम आपको 10 फाइट की डील देंगे। हालांकि ये भी उन्होंने कहा कि पैसा उस हिसाब से नहीं है। एक फाइट के लिए वो 15 हजार डॉलर दे रहे थे। इतने पैसे मुझे काम लग रहे थे और ये मेरे लिए अच्छा नहीं था। ये एकदम बेकार डील मेरे लिए थी और इसलिए मैंने रिजेक्ट कर दिया था।
ये भी पढ़ें:WWE दिग्गज जॉन सीना ने चौंकाया, नए भारतीय सुपरस्टार का बड़ा बयान, रोमन रेंस के चैंपियनशिप मैच का नतीजा लीक?
कर्ट एंगल UFC में तो नहीं गए लेकिन WWE ने उन्हें इसके बाद अच्छा पैसा मिला था। इसके बाद से प्रोफेशनल रेसलिंग में कर्ट एंगल ने अपना बहुत बड़ा नाम बनाया। कुछ साल पहले ही उन्होंने यहां से रिटायरमेंट लिया था। आज भी WWE रिंग में बड़े इवेंट्स में कर्ट एंगल नजर आते रहते हैं। कंपनी के सभी दिग्गजों के साथ उन्होंने कई बेहतरीन मैच लड़े हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।