WWE रॉ की सुपरस्टार लेसी इवांस ने ट्विटर का सहारा लेते हुए एक्स्ट्रीम रूल्स पर होने वाले अपने टैग टीम मुकाबले को हाइप करने की कोशिश की है। इवांस ने कहा कि सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच पावरकपल नहीं हैं और इन दोनों सुपरस्टार्स के रिलेशनशिप का भी उन्होंने मजाक उड़ाया।इस हफ्ते के रॉ में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को मिक्स्ड टैग टीम मुकाबले का चैलेंज मिला था। रॉलिंस और लिंच एकस्ट्रीम रूल्स पर बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला लड़ेंगे औऱ यदि वो हारते हैं तो उन्हें अपने टाइटल गंवाने पड़ेंगे।इवांस ने हाल ही में एक ट्वीट करके रॉलिंस और लिंच का मजाक उड़ाया है। इवांस ने तो यहां तक कह दिया कि अपने टाइटल की ही तरह इनकी जोड़ी भी बहुत दिन तक नहीं टिकने वाली है। इवांस ने यह भी कहा कि ये दोनों सुपरस्टार्स कंपनी के पावरकपल भी नहीं हैं।यह भी पढ़ें: WWE न्यूज: Extreme Rules पीपीवी के लिए एक बड़े चैंपियनशिप मैच का हुआ एलानThere isn't a "power couple" to begin with. They wont last just like their reign wont....and we'll make sure of it. #ExtremeRules 👒 https://t.co/mCs4tUzOuk— Lacey Evans ~ WWE Superstar (@LaceyEvansWWE) June 25, 2019हाल ही में हुए WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स पीपीवी का अंत उस तरह से नहीं हुआ जैसा कि लेसी इवांस और बैरन कॉर्बिन ने सोचा था। इस मैच की शुरुआत से पहले लेसी इवांस को गेस्ट रेफरी बनाया गया था। इवांस ने इस मुकाबले के दौरान सैथ रॉलिंस को जीतने नहीं देने और यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड नहीं करने देने के लिए हर संभव प्रयास किया था।उन्होंने अपनी टैक्टिस में स्लो काउंट के अलावा मैच को बिना काउंट बनाने वाला भी बना दिया था। हालांकि, अंत में बैकी लिंच ने एंट्री लेते हुए इवांस को पीट दिया और रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करने में मदद की। इसके बाद रॉ में इवांस और कॉर्बिन ने रॉलिंस और लिंच को एक्सट्रीम रूल्स पर मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला लड़ने का चैलेंज भी दिया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं