WWE के नए चैंपियन अब बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) बन गए हैं और इसी मौके पर WWE में उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रही लाना (Lane) ने जीत पर बधाई दी है। लाना (Lane) और बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) को WWE में सितंबर 2019 से जून 2020 तक एक साथ देखा गया था। इस दौरान बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का फ्यूड रुसेव (Rusev) के साथ रहा था। अब सारी पुरानी बातों को छोड़ बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के लिए लाना (Lane) ने एक दिल छू लेने वाला संदेश भेजा है।यह भी पढ़ें: 5 मौजूदा और पूर्व WWE सुपरस्टार्स जिन्हें आप नहीं जानते उनके माता-पिता भी रेसलर रहे हैंSay what you will about my history with @fightbobby...this is a man that believed in me and my passion for this business. I couldn’t be more proud of his moment of becoming @WWE Champion. pic.twitter.com/xnhhbG0dTJ— CJ “Lana” Perry (@LanaWWE) March 2, 2021WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले ने लाना का जवाब दिया। बॉबी लैश्ले ने लिखा की नेओमी और लाना नेक्सट हैं। मतलब साफ है कि बॉबी लैश्ले अब इन दो सुपरस्टार्स को टाइटल के साथ देखना चाहते हैं।यह भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदYou and @NaomiWWE are next!! https://t.co/6A4ANLWf4g— Bobby Lashley (@fightbobby) March 2, 2021लाना और नेओमी को विमेंस टैग टीम की टाइटल पिक्चर में शामिल कर लिया है। हालांकि उनको टाइटल मैच कब मिलने वाला है ये तय नहीं है। लाना इससे पहले पिछले साल असुका के साथ टैग टीम में थी लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।WWE में बॉबी लैश्ले का अब तक का सबसे बड़ा टाइटलबॉबी लैश्ले ने Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर पर अटैक किया था जिसके बाद मिज ने ब्रीफकेस को कैश किया और टाइटल अपने नाम किया। उसके बाद बॉबी लैश्ले ने द मिज को चैलेंज किया। Raw के एपिसोड में द मिज मैच से भागते हुए दिखे और तीन बार में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मैच खत्म हुआ। बॉबी लैश्ले ने Raw में मैच जीतकर 17 साल के अपने सूखे को खत्म किया।ये भी पढ़ें:- सिर्फ 8 दिन में WWE को Raw में मिला नया चैंपियन, 16 साल बाद चैंपियनशिप जीतकर दिग्गज ने रचा इतिहासऐसा माना जा रहा है कि बॉबी लैश्ले अपने टाइटल को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WrestleMania में डिफेंड करने वाले हैं। इस बार WrestleMania दो दिन की होने वाली है। अब देखना होगा कि चैंपियन बॉबी लैश्ले की कहानी किस तरह से आगे बढ़ती है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।