WWE में 'सबसे बड़े हाथों' वाले रेसलर की वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया

Enter caption

Fightful’s Sean Ross Sapp ने अपनी रिपोर्ट में लार्स सुलिवन की इंजरी को लेकर अपडेट दिया है। दरअसल लार्स सुलिवन घुटने की इंजरी से जूझ रहे हैं। वो इस समय रिकवरी इस चीज के लिए कर रहे हैं।

लार्स सुलिवन ने पिछले साल जून में अपना अंतिम मैच WWE में लड़ा था। लूचा हाउस पार्टी के ऊपर उऩ्होंने जीत हासिल की थी। इसके बाद उन्हेें चोट लग गई थी। ये चोट काफी गंभीर थी, जिस वजह से वो बाहर हो गए थे। इस रिपोर्ट के अनुसार करीब 12 महीने बाद उनकी वापसी हो पाएगी। तो अभी भी उनकी वापसी के लिए फैंस को इंतजार करना पड़ेगा। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि लार्स सुलिवन की इंजरी काफी धीरे रिकवर हो रही है जिस वजह से उन्हें वक्त लग रहा है। पिछला पूरा साल लगभग वो नजर नहीं आए। और इस साल भी रेसलमेनिया के बाद ही शायद वो रिंग में नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है

पिछले साल रेसलमेनिया में जॉन सीना के साथ उनके मैच की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। चोट की वजह से ही मेन रोस्टर में उऩका डेब्यू काफी देर में हुआ था। अभी भी उनकी वापसी इतनी जल्दी ना होने की पूरी उम्मीद है। क्योंकि करीब एक साल इस इंजरी से वापस आऩे में लग जाता है।

Quick Links