सैथ रॉलिंस और बडी मर्फी नए टैग टीम चैंपियन बन गए हैं। एकाएक हुए इस मैच में वाइकिंग रेडर्स के हाथ हार लगी और वो अपना टाइटल गवां बैठे। ये हैरान करने वाला पल था क्योंकि रॉयल रंबल अब ज्यादा दिन दूर नहीं है, तो ऐसे में सवाल उठता है कि आखिरकार किन कारणों से कंपनी ने ऐसा फैसला लेने की सोची होगी। ये इसलिए भी हैरान करने वाला है क्योंकि बडी और सैथ पिछले हफ्ते ही एक साथ आए थे और इस हफ्ते वो टैग टीम चैंपियन हैं। वहीं सैथ के साथ एक लंबे समय से रहने वाले एओपी को ऐसा करने का मौका नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए किंग कॉर्बिन vs द फीन्ड अच्छा विकल्प हो सकता है
ये हैरान करने वाला है, लेकिन अगर कंपनी ने ऐसा फैसला लिया है तो उसके पीछे कुछ कारण तो जरूर होगा और इस आर्टिकल में हम उनपर ही नजर ड़ालने वाले हैं।
#5 बडी मर्फी को एक पुश देने के लिए
बडी मर्फी ने अपने पहले मैच से ही अपने हुनर को दिखा दिया था। स्मैकडाउन में भी वो एक प्रमुख सुपरस्टार थे और रॉ में भी उन्होंने अच्छा काम किया था। उसके अलावा ऐसा कुछ भी नहीं था जो उनको एक बड़ा रेसलर या महत्वपूर्ण बनाता हो। वहीं पिछले हफ्ते सैथ के साथ जुड़ना और इस हफ्ते मौजूदा टैग टीम चैंपियंस को हराना एक बड़ा कदम है। इससे बडी के करियर को काफी फायदा होगा और कल तक सिर्फ एक अच्छा रेसलर कहे जाने वाले बडी अब एक चैंपियन और मुख्य रेसलर बन गए हैं।
ये एक बड़ा मौका है और बडी को इसका फायदा खुद के लिए करना चाहिए। वैसे इससे कई और बदलाव और नए मैचों की संभावना बन जाती है, तो क्या हमें वो देखने को मिलेंगे, ये बड़ी बात होगी।