4- ट्रिपल एच (WWE Royal Rumble 2016)
2016 Royal Rumble मैच बाकी दूसरे Royal Rumble मैच से अलग था और आपको बता दें, इस मैच में रोमन रेंस को अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड करने के लिए मजबूर होना पड़ा था। रोमन ने इस मैच में काफी अच्छा परफॉर्म किया था लेकिन ट्रिपल एच यह मैच जीतने में कामयाब रहे थे।
देखा जाए तो ट्रिपल एच से ज्यादा डीन एम्ब्रोज इस मैच को जीतना डिजर्व करते थे और उस वक़्त तक एम्ब्रोज को WWE चैंपियन बनने क मौका नहीं मिला था। WWE चैंपियन बनने के बाद ट्रिपल एच ने WrestleMania के मेन इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड किया, हालांकि, फैंस को यह मैच बिलकुल भी पसंद नहीं आया था।
3- सैथ रॉलिंस (WWE Royal Rumble 2019)
साल 2019 की शुरुआत में सैथ रॉलिंस WWE के टॉप बेबीफेस हुआ करते थे और इस साल पुश देते हुए रॉलिंस को Royal Rumble विजेता बनाना काफी अच्छा फैसला था। इसके बाद रॉलिंस ने बीस्टस्लेयर गिमिक अपनाया और एक अच्छे फ्यूड के बाद WrestleMania 35 में वह ब्रॉक लैसनर को हराने में कामयाब रहे थे।
हालांकि, Royal Rumble पीपीवी में रॉलिंस के जीत से ज्यादा बैकी लिंच के जीत के चर्चे हुए थे जो कि इस पीपीवी के दौरान विमेंस Royal Rumble विनर बनने में कामयाब रही थी। यही नहीं, उस वक़्त किसी भी मेंस सुपरस्टार को रॉयल रम्बल विजेता बनने के लिए क्राउड से उतना सपोर्ट नहीं मिला था।