पिछले 5 साल के मेंस Royal Rumble विजेता के रैकिंग पर एक नजर 

Royal Rumble विजेता ड्रू मैकइंटायर
Royal Rumble विजेता ड्रू मैकइंटायर

2- शिंस्के नाकामुरा (WWE Royal Rumble 2018)

NXT में शानदार करियर के बाद शिंस्के नाकामुरा ने मेन रोस्टर में कदम रखा था और Royal Rumble 2018 के बिल्ड अप के दौरान उन्हें फैंस का काफी सपोर्ट था। आपको बता दें, नाकामुरा ने इस मैच में 14वें नंबर पर एंट्री करते हुए मैच में 44 मिनट समय बिताने के बाद रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे।

इसके बाद नाकामुरा ने बिना देरी करते हुए WrestleMania में एजे स्टाइल्स के खिलाफ ड्रीम मैच लड़ने की घोषणा कर दी। फैंस स्टाइल्स vs नाकामुरा का मैच देखने के लिए काफी उत्साहित थे लेकिन यह काफी साधारण मैच साबित हुआ।

1- ड्रू मैकइंटायर (WWE Royal Rumble 2020)

ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर

2020 Royal Rumble मैच को WWE ने काफी अच्छे से बुक किया था और इस मैच के दौरान कुछ यादगार पल देखने को मिले थे। इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर ने काफी तहलका मचाया था और वह लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते जा रहे थे। इसके बाद रिंग में एंट्री करने वाले मैकइंटायर ने रिकोशे की मदद से लैसनर को एलिमिनेट कर दिया।

यही नहीं, इसके बाद आखिर में मैकइंटायर, रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे थे और यह कहना गलत नहीं होगा कि मैकइंटायर एक परफेक्ट Royal Rumble विनर थे। इसके बाद मैकइंटायर WrestleMania 36 में बीस्ट इंकार्नेट को हराते हुए अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने।

Quick Links