फेमस स्टार ने WWE के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट, फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी

बडे़ टैग टीम के मेंबर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट री-साइन किया (Photos: WWE.com)
बडे़ टैग टीम के मेंबर ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट री-साइन किया (Photos: WWE.com)

Popular tag team member re-signs with WWE: WWE में रेसलर्स के कॉन्ट्रैक्ट कुछ समय के लिए साइन किए जाते हैं। इसके बाद वह कंपनी के साथ काम करते हैं और उसका वक्त खत्म होते ही उसको दोबारा से साइन किया जाता है। अब एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि WWE के एक बड़े फैक्शन के मेंबर ने री-साइन किया है। लिगाडो डेल फैंटासमा के मेंबर एंजल गार्ज़ा ने पहले ही कंपनी के साथ री-साइन किया था और अब उनके टैग टीम पार्टनर ने भी कंपनी के साथ साइन कर लिया है।

Ad

लिगाडो डेल फैंटासमा ने पिछले कई महीनों में SmackDown में एक हील के तौर पर अपनी पहचान बनाई है। इसके मेंबर्स एंजल, बेर्टो, इलेक्ट्रा लोपेज़, और लीडर सैंटोस इस्कोबार हैं। एक समय पर यह खबर थी कि एंजल और बेर्टो कंपनी को छोड़ना चाहते हैं क्योंकि उनका कॉन्ट्रैक्ट एक अगस्त को खत्म हो रहा था।

इसके बाद यह खबर आई कि एंजल ने कंपनी के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। अब Fightful Select ने यह खबर दी है कि बेर्टो ने भी अपने कजिन के समय ही एक नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है और वह भी उतने ही समय के लिए है। इसका अर्थ है कि वह भी तीन साल तक कंपनी के ही साथ रहेंगे। यह उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है।

youtube-cover
Ad

एंजल और बेर्टो ने 19 जुलाई 2024 वाले नंबर वन गौंटलेट मैच के बाद कोई मैच नहीं लड़ा है। उनके आखिरी दो मुकाबले 9 और 16 अगस्त को हुए डार्क मैच थे, जिसमें उनके सामने बैरन कॉर्बिन और अपोलो क्रूज थे, जहां उन्हें हार मिली थी। वह 12 जुलाई को अपने आखिरी टेलिवाइज्ड मैच में कॉर्बिन और क्रूज पर SmackDown के दौरान जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।

WWE SmackDown के हालिया एपिसोड में लिगाडो डेल फैंटासमा में दिखी थी दरार

सैंटोस इस्कोबार हालिया SmackDown एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट से चैंपियनशिप जीतने का प्रयास करने वाले थे। इस दौरान मैच से पहले ही एंजल और बेर्टो ने नाइट पर हमला कर दिया था। इसके चलते रेफरी ने उन्हें बैकस्टेज भेज दिया था। इलेक्ट्रा लोपेज़ को भी बाद में बैकस्टेज भेज दिया गया था।

सैंटोस जब नाइट से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नहीं जीत पाए थे. तो उन्होंने बैकस्टेज इलेक्ट्रा लोपेज़, एंजल और बेर्टो के रिंगसाइड से बैन किए जाने को लेकर गुस्सा जाहिर किया था। इससे लिगाडो डेल फैंटासमा में दरार दिखी थी। यह देखना होगा कि आगे क्या होता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications