Triple H और WWE दिग्गज के बाद अब विवादित स्टार्स को मिलेगा खास सम्मान? रिपोर्ट में हुआ खुलासा

दिग्गजों मिल सकता है उचित स्थान (Photo: WWE.com)
दिग्गजों मिल सकता है उचित स्थान (Photo: WWE.com)

Possible WWE Hall of Fame Inductee: WWE ने 2025 में ट्रिपल एच (Triple H) के नाम की घोषणा Hall of Fame के लिए कर दी है। उन्हें शॉन माइकल्स, द अंडरटेकर और निक खान ने चौंकाते हुए यह ऐलान किया था। इसके साथ ही खुद द गेम ने मिशेल मैक्कूल (Michelle McCool) को इस साल Hall of Fame क्लास का हिस्सा बनाए जाने की घोषणा कुछ समय पहले की थी। अब एक रिपोर्ट ने खुलासा किया है कि एक ऐसा ग्रुप भी इस साल Hall of Fame का हिस्सा बन सकता है, जो कई सालों से कंपनी के साथ विवादों का हिस्सा रहा है।

Ad

ट्रिपल एच इस साल के Hall of Fame इंडक्शन सेरेमनी के हेडलाइनर होंगे। यह दूसरा मौका होगा, जब WWE के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर इस क्लास का हिस्सा होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि 2019 में DX मेंबर के रूप में वह इसमें जगह बना चुके हैं। अब Fightful Select ने बताया है कि डेमोलिशन WrestleMania 41 वीकेंड के दौरान लास वेगास में हॉल ऑफ फेम क्लास का हिस्सा बन सकते हैं। यह संभावना तब और बढ़ गई थी, जब यह जानकारी मिली कि एक्स और स्मैश ने WWE लैजेंड्स कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया। इनका काफी समय से WWE के साथ लीगल बैटल और अन्य विवादों का दौर चल रहा था। इस समय यह कंफर्म नहीं है कि वह Hall of Fame क्लास का हिस्सा बन ही जाएंगे, लेकिन बात जरूर सामने आई है।

youtube-cover
Ad

WWE में डेमोलिशन ने कौन से टाइटल जीते हुए हैं?

WWE का हिस्सा डेमोलिशन तब बने थे, जब इसे WWF कहा जाता था। उस समय उन्होंने WrestleMania IV में पहली बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। डेमोलिशन के एक्स और स्मैश ने स्ट्राइक फोर्स के रिक मार्टेल और टीटो सैंटाना को हराकर टाइटल अपने नाम किया था। वह दूसरी बार WWE Superstars के 2 अक्टूबर 1989 को हुए शो में द ब्रेन बस्टर्स के आर्न एंडरसन और टुली ब्लैंचर्ड को हराकर टैग टीम चैंपियन बने थे। तीसरा मौका उन्हें WrestleMania VI में द क्लॉसल कनेक्शन के आंद्रे द जायंट और हाकू को हराकर प्राप्त हुआ था। देखना होगा कि इन दिग्गजों को सम्मान मिलता है, या नहीं।

youtube-cover
Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications