Brock Rechsteiner signs WWE: WWE सुपरस्टार ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) की ताकत के सभी मुरीद हैं। उन्होंने रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैच में IShowSpeed को जो स्पीयर हिट किया था, उसको सबने बहुत देखा और पसंद किया था। अब एक जानकारी सामने आ रही है कि उनके कजिन और WWE दिग्गज स्कॉट स्टाइनर के बेटे ने कंपनी के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके बारे में उस समय मालूम पड़ा, जब ब्रॉन के चचेरे भाई ने इस राज पर से पर्दा खोला।
ब्रॉक रेकस्टाइनर फुटबॉल के शौकीन हैं और जैक्सनविल स्टेट गेमकॉक्स के लिए वाइड रिसीवर के रूप में खेलते हैं। उनके भाई ब्रैंडन रेकस्टाइनर ने जिम वर्सेलोन के साथ बातचीत में यह बताया कि ब्रॉक ने WWE के साथ नेक्स्ट इन लाइन, यानी NIL कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसके ऊपर खुशी जताने के साथ ही ब्रैंडन ने उम्मीद जताई कि उनके पिता के जैसे ही करिज्मा रखने वाले ब्रॉक फुटबॉल में भी NFL के लिए खेल सकेंगे। उनका मानना था कि इसके बाद वह रेसलिंग में जा सकते हैं। ब्रैंडन ने राज़ खोला और खुशखबरी देते हुए कहा,
"मैं जानता हूं कि वह WWE का हिस्सा बनना चाहते हैं। उन्होंने WWE के साथ NIL डील साइन कर ली है। मेरा सपना यह होगा कि वह फुटबॉल में बेहद अच्छा काम करें, और NFL का हिस्सा बनने का प्रयास करें। वह चाहे किसी भी तरह से हो, और उसके बाद वह WWE सुपरस्टार बन सकते हैं। वह बेहद टैलेंटेड हैं, और उनमें वह करिज्मा है, जो मेरे पिता में है।"
आप उससे जुड़ा हुआ वीडियो यहां देख सकते हैं:
WWE दिग्गज स्कॉट स्टाइनर ने कंपनी में आखिरी बार मैच कब लड़ा था?
स्कॉट स्टाइनर के भतीजे ब्रॉन ब्रेकर भले ही मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं, और WWE Royal Rumble 2025 में रोमन रेंस को स्पीयर देते हुए दिखाई दिए थे, लेकिन स्कॉट ने काफी साल पहले ही WWE में आखिरी मैच लड़ा था। वह आखिरी बार Royal Rumble 2004 मैच का हिस्सा बने थे। यह कंपनी में उनका आखिरी मुकाबला था। उन्हें बुकर टी ने एलिमिनेट कर दिया था। उन्हें अगस्त 2004 में इंजरी के दौरान ही रिलीज कर दिया गया था। अब देखना होगा कि क्या वह अपने बेटे के साथ टीवी पर नजर आएंगे या नहीं।