रॉ (Raw) ब्रांड WWE के मुख्य शोज़ में से एक है। सालों से इस शो का आयोजन हो रहा है और हर सप्ताह Raw का एपिसोड देखने को मिला था है। WWE यहां कई सारे मैच बुक करता है और कई बार यहां चैंपियनशिप डिफेंड भी हुई है। इस दौरान कुछ ऐसे भी मौके आए हैं जब नए चैंपियंस देखने को मिले हैं। Raw के एपिसोड में अबतक हुए नए WWE चैंपियन बनने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट:1- Raw, 17 फरवरी 1997: साइको सीड ने ब्रेट हार्ट को पराजित करते हुए WWE चैंपियनशिप जीती थी। 2- Raw, 4 जनवरी 1999: मैनकाइंड ने द रॉक को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।3- Raw, 15 फरवरी 1999: द रॉक ने लैडर मैच में मिक फॉली को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।On this day in 1999 The Rock became a 3 time WWF World Champ beating Mankind in a ladder match on Raw. @TheRock pic.twitter.com/UZXSCUm6Ww— Wrestling's Past (@WrestlingsPast) February 15, 2014ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में 10 या उससे ज्यादा सालों के बाद वापसी की 4- Raw, 28 जून 1999: 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन ने द अंडरटेकर को हराया और WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया।5- Raw, 3 जनवरी 2000: ट्रिपल एच ने चीटिंग करते हुए बिग शो को हराकर WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।6- Raw, 3 जुलाई 2006: ऐज ने रॉब वैन डैम और जॉन सीना को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी।7- Raw, 22 नवंबर 2010: द मिज़ ने कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके रैंडी ऑर्टन को हराया और WWE चैंपियनशिप जीती।ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीती8- Raw, 25 जुलाई 2011: जॉन सीना ने रे मिस्टीरियो को हराया और नए WWE चैंपियन बने।9- Raw, 6 जुलाई 2015: रोमन रेंस ने शेमस को हराया और WWE चैंपियन जीते थे।10- Raw, 17 नवंबर 2020: ड्रू मैकइंटायर ने रैंडी ऑर्टन को पराजित किया और नए WWE चैंपियन बने। 11- Raw, 1 मार्च 2021: बॉबी लैश्ले ने द मिज़ को सबमिशन की मदद से लंबरजैक मैच में हराया और नए WWE चैंपियन बने। An ALMIGHTY prophecy fulfilled.@fightbobby is your NEW WWE Champion! #WWERaw pic.twitter.com/wooQs61mbq— WWE (@WWE) March 2, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।