AEW: AEW की शुरुआत 2019 में हुई थी। इसके बाद से ऑल एलीट रेसलिंग ने जबरदस्त सफलता हासिल की। कई सारे प्रसिद्ध रेसलर ने AEW में कदम रखा है। पिछले कुछ समय में AEW के रोस्टर में काफी ज्यादा सुधार देखने को मिला है। रोस्टर बदल हो गया है और इससे शोज़ बेहतर हुए हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम AEW में मौजूद सभी सुपरस्टार्स, चैंपियंस और टैग टीमों के बारे में बात करेंगे।
AEW में मौजूद सभी सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट
AEW के मौजूदा चैंपियंस
AEW वर्ल्ड चैंपियन: सीएम पंक
इंटरिम AEW वर्ल्ड चैंपियन: जॉन मोक्सली
AEW विमेंस चैंपियन: थंडर रोजा
AEW TNT चैंपियन: वार्डलो
AEW TBS चैंपियन: जेड कार्गिल
AEW ऑल एटलांटिक चैंपियन: पैक
AEW टैग टीम चैंपियंस: कीथ ली और स्वर्व स्ट्रिकलैंड
AEW में मौजूद सभी मेंस सुपरस्टार्स
आरोन सोलो, एडम पेज, एडम कोल, एलन एंजल्स, एलेक्स रेनॉल्ड्स, एंड्राडे एल इडोलो, ऑस्टिन गन, एंजलिको, एंजलो पार्कर, एंथनी बोवेंस, एंथनी ओगोगो, बिली गन, बॉबी फिश, ब्रेंडन कटलर, ब्रायन केज, ब्रायन पिलमैन जूनियर, ब्रॉक एंडरसन, ब्रोडी किंग, ब्रायन डेनियलसन, बडी मैथूज, कैश व्हीलर, क्रिस जैरिको, क्रिश्चियन केज, क्रिस्टोफर डेनियल्स, चक टेलर, क्लॉडियो कास्टगनोली, सीएम पंक, कोल्टन गन, कोल्ट कबाना, डैनह्यूसन, डेनियल गार्सिया, डांटे मार्टिन, डार्बी एलिन, डारियस मार्टिन, डैक्स हार्डवुड, डस्टिन रोड्स, एडी किंग्सटन, ईथन पेज, ईविल उनो, फ्रैंकी कज़ारियन, फुएगो डेल सोल, ग्रिफ गैरिसन, हुक, आईसेहा कैसिडी, जेक हेगर, जे लीथल, जैफ हार्डी, जॉन सिल्वर, जॉन मोक्सली, जंगल बॉय, कीथ ली, कैनी ओमेगा, किप सेबियन, काइल ओ'राइली, लैंस आर्चर, ली जॉनसन, ली मोरिआर्टी, लूचासोरस, लूथर, मार्क हेनरी, मार्क स्टर्लिंग, मैट हार्डी, मैट मेनार्ड, मैट सिडल, मैक्स कास्टर, MJF, मार्क क्वेन, मैट जैक्सन, निक जैक्सन, माइकल नाकाजावा, मिरो, मिस्टर ब्रोडी ली जूनियर, मिस्टर ब्रोडी ली, मालाकाई ब्लैक, निक कोमोरोटो, ऑरेंज कैसिडी, ओर्टिज़, पैक, पार्कर बोर्डो, पॉल वाइट, पेंटा एल जीरो एम, पावरहाउस हॉब्स, प्रेस10 वेंस, पीटर एवलोन, क्यूटी मार्शल, रे फीनिक्स, रिकी स्टार्क्स, सैमी गुवेरा, समोआ जो, सैंटाना, स्वर्व स्ट्रिकलैंड, सतनाम सिंह, सर्पेंटिको, स्कॉर्पियन स्काई, शॉन डीन, शॉन स्पीयर्स, सोंजय दत्त, सोनी किस, सवर्व द स्टिंग, स्टोकली हैथवे, स्वर्व स्ट्रिकलैंड, द ब्लेड, द बुचर, टोनी नीस, ट्रेंट बेरेटा, वार्डलो, व्हीलर यूटा, विलियम रीगल
AEW में मौजूद सभी विमेंस सुपरस्टार्स
अबेडन, बनी, ऐना जे, AQA, अथीना, ब्रिट बेकर, एमी साकुरा, हिकारू शिडा, जेड कार्गिल, जेमी हेयटर, क्रिस स्टेटलैंडर, लेवा बेट्स, लायला हिर्स्च, मैडिसन रायम, नायला रोज़, मर्सिडीज मार्टिंज, पेज वैनजेंट, पिनेलोप फोर्ड, रेबेल, रेड वैल्वेट, रिहो, रूबी सोहो, सेरेना डीब, टे कॉन्टी, थंडर रोजा, टोनी स्टॉर्म, यूका शाकाजाकी
AEW में मौजूद सभी टैग टीम जोड़ियां
द फैक्ट्री, डार्क ऑर्डर, जैरिको अप्रिसिएशन सोसाइटी, द अक्लेम्ड, गन क्लब, वर्सिटी ब्लॉन्ड्स, हाउस ऑफ ब्लैक, ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब, FTR, बेस्ट फ्रेंड्स, टॉप फ्लाइट, मेन ऑफ द ईयर, प्राइवेट पार्टी, हार्डीज, जुरासिक एक्सप्रेस, स्वर्व इन अवर ग्लोरी, केओस प्रोजेक्ट, द बुचर एंड ब्लेड, लूचा ब्रदर्स, यंग बक्स, डेथ ट्राई-एंगल, ट्रस्टबस्टर्स, हाइब्रिड्स, 2.0
(मेंस सुपरस्टार्स की लिस्ट में इन टीमों में मौजूद AEW रेसलर्स के नाम शामिल हैं।)
WWE AEW में कमेंट्री टीम
जिम रॉस, जस्टिन रॉबर्ट्स, टोनी शैवोनी, एक्सकैलिबर, टैज
पिछले कुछ महीनों में AEW रोस्टर में काफी बदलाव आया है। कई सारे नए स्टार्स ने कंपनी में कदम रखा है।