List of WWE Superstars becoming Champions 2024: WWE में साल 2024 की शुरुआत अलग-अलग सुपरस्टार्स ने चैंपियन के तौर पर की, लेकिन आधा साल खत्म होते-होते सिर्फ एक ही चैंपियन ऐसा है जोकि साल की शुरुआत से लेकर अभी तक चैंपियन बने हुआ है। 7 ऐसे सुपरस्टार्स रहे जिन्हें अपनी चैंपियनशिप को गंवाना पड़ा।
रोमन रेंस (अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप), सैथ रॉलिंस (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप), इयो स्काई (विमेंस चैंपियनशिप), रिया रिप्ली (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप), जजमेंट डे (अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप, गुंथर (आईसी चैंपियनशिप), कटाना चांस-केडन कार्टर (विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप) जैसे चैंपियंस की बादशाहत का अंत इस साल देखने को मिल चुका है।
लोगन पॉल ने साल की शुरुआत बतौर यूएस चैंपियन की थी और अभी भी यह टाइटल उन्हीं के पास है। आपको बता दें कि अभी तक 2024 में मेन रोस्टर में 21 सुपरस्टार्स चैंपियन बनने में कामयाब हुए हैं। इनमें कोडी रोड्स और ग्रेसन वॉलर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब हुए। ग्रेसन वॉलर, जॉनी गार्गानो, टॉमैसो चैम्पा, जेडी मैकडॉना, जेड कार्गिल, आईला डौन और एल्बा फायर ने मेन रोस्टर में अपना पहला टाइटल जीता।
इसके अलावा ऑस्टिन थ्योरी, ड्रू मैकइंटायर, बियांका ब्लेयर, ओस्का, कायरी सेन, फिन बैलर, सैमी ज़ेन, बेली, लिव मॉर्गन और बैकी लिंच जैसे सुपरस्टार्स ने भी इस साल चैंपियनशिप हासिल करते हुए अहम मुकाम हासिल किया। अभी 2024 खत्म होने में काफी समय बचा है और निश्चित तौर पर नए-नए चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं। खैर, इस आर्टिकल के जरिए हम आपको 2024 में चैंपियन बनने वाले सभी स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं।
WWE में साल 2024 में कौन-कौन से सुपरस्टार्स चैंपियंस बने हैं?
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप
ड्रू मैकइंटायर (अप्रैल 2024)
डेमियन प्रीस्ट (अप्रैल 2024)
अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन
कोडी रोड्स (अप्रैल 2024)
आईसी चैंपियन
सैमी ज़ेन (अप्रैल 2024)
विमेंस वर्ल्ड चैंपियन
बैकी लिंच (अप्रैल 2024)
लिव मॉर्गन (मई 2024)
विमेंस चैंपियन
बेली (अप्रैल 2024)
वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन
द मिज़ और आर ट्रुथ (अप्रैल 2024)
जजमेंट डे (फिन बैलर और जेडी मैकडॉना) (जून 2024)
टैग टीम चैंपियन
ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी (अप्रैल 2024)
जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा (जून 2024)
विमेंस टैग टीम चैंपियंस
काबुकी वॉरियर्स (ओस्का और कायरी सेन) (जनवरी 2024)
बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल (मई 2024)
आईला डौन और एल्बा फायर (जून 2024)
(नोट: इसमें 12 जुलाई 2023 तक जो चैंपियंस के नाम ही शामिल हैं।)