WWE Royal Rumble मैचों में वापसी करने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: Ronda Rousey, Drew Mcintyre समेत कई दिग्गजों के नाम शामिल

WWE Royal Rumble मैच बढ़िया रहे
WWE Royal Rumble मैच बढ़िया रहे

WWE Royal Rumble 2022 इवेंट काफी ज्यादा जबरदस्त साबित हुआ। WWE ने इस इवेंट को अच्छा बनाने की कोशिश की। हर साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) मैचों का आयोजन होता है और कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिलते हैं। इस साल भी कुछ बड़े सुपरस्टार्स का रिटर्न देखने को मिला। कुछ रेसलर्स के लिए वापसी जबरदस्त रही कुछ रिटर्न के बावजूद प्रभावित नहीं कर पाए। WWE ने मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के लिए पहले ही ढेरों नामों का ऐलान कर दिया था।

मेंस Royal Rumble मैच के लिए सभी मौजूदा सुपरस्टार्स के नाम तय हुए थे। हालांकि, विमेंस के Royal Rumble मुकाबले के लिए कुछ दिग्गजों के नाम का ऐलान पहले हो गया था। मैच के लिए कैली कैली, मिशेल मैककूल, ब्री बैला, मिकी जेम्स, निकी बैला (Nikki Bella), समर रे और लीटा (Lita) जैसी दिग्गजों के नाम पहले ही एनाउंस हो गए थे। उनकी रिंग में वापसी जरूर देखने को मिली। इसके अलावा कुछ सरप्राइज रिटर्न भी हुए और इसी वजह से मुकाबला अच्छा बन पाया।

आपको बता दें कि विमेंस Royal Rumble मैच रोंडा राउजी ने जीता जबकि में मेंस Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर ने बड़ी जीत दर्ज की। काफी सारे लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर किन-किन सुपरस्टार्स ने Royal Rumble मैचों के दौरान चौंकाने वाली वापसी की। इसलिए इस आर्टिकल में हम मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज रिटर्न करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नजर डालेंगे।

WWE Royal Rumble में सरप्राइज रिटर्न करने वाले सुपरस्टार्स की पूरी लिस्ट

विमेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज रिटर्न

1- मेलिना

2- कैमरन

3- आइवरी

4- एलिसिया फॉक्स

5- साराह लोगन

6- मोली होली

7- रोंडा राउजी (विजेता)

मेंस Royal Rumble मैच में सरप्राइज रिटर्न

1- ड्रू मैकइंटायर

2- बैड बनी

3- शेन मैकमैहन

विमेंस Royal Rumble में कई सरप्राइज रिटर्न देखने को मिले। दूसरी ओर मेंस सुपरस्टार्स के Royal Rumble मैच में सिर्फ तीन सुपरस्टार्स की चौंकाने वाली वापसी हुई। कहा जा सकता है कि इस साल विमेंस Royal Rumble मैच ज्यादा मनोरंजक और खास साबित हुआ था।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
App download animated image Get the free App now