WWE: किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का महत्व काफी ज्यादा होता है। इस मैच को जीतने वाले स्टार के पास वर्ल्ड चैंपियन का सुनहरा मौका होता है और एक साल के अंदर कभी भी वो अपने ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए टाइटल मैच पा सकते हैं।
आपको बता दें कि 2005 में पहली बार इस प्रकार के मैच का आयोजन किया गया था, जिसे हॉल ऑफ फेमर ऐज ने जीता था। सीएम पंक और कार्मेला दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने लगातार दो बार लैडर मैच को जीता है। Money in the Bank की जबरदस्त सफलता के बाद 2010 में इसे प्रीमियम लाइव इवेंट का रूप दिया गया।
इसके बाद से लगातार हर साल यह इवेंट देखने को मिल रहा है। साथ ही 2017 से कंपनी ने मेंस के साथ विमेंस Money in the Bank मैच की शुरुआत की। अभी तक जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ऐज, सीएम पंक, द मिज़, डेनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस कॉन्ट्रैक्ट को जीता है।
आपको बता दें कि रोमन रेंस, रे मिस्टीरियो, कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स ने इस मैच को आजतक नहीं जीता है। इसके अलावा पिछले साल एक अनोखा कारनामा हुआ था और ऑस्टिन थ्योरी ने Money in the Bank जीतने के बाद यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ इसे कैशइन किया था। हालांकि वो इसमें सफल नहीं हुए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
WWE में अभी तक मेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को किन-किन सुपरस्टार्स ने जीता है?
अभी तक विमेंस Money in the Bank मैच को किन-किन सुपरस्टार्स ने जीता है?
विमेंस Money in the Bank लैडर मैच की शुरुआत 2017 से हुई थी। इसके बाद से हर साल यह मैच हो रहा है। कार्मेला, एलेक्सा ब्लिस, बेली, निकी क्रॉस, ओस्का जैसे स्टार्स ने इस मुकाबले को जीता है। साथ ही बैकी लिंच, नटालिया, शार्लेट फ्लेयर, नेओमी, साशा बैंक्स, नाया जैक्स जैसे प्रमुख स्टार्स इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हुई हैं।
एलेक्सा ब्लिस, बेली और निकी क्रॉस ऐसी तीन WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने के बाद Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में ही इसे कैशइन किया। यह ही तीनों सुपरस्टार्स चैंपियन बनने में भी कामयाब हुई थीं। इसके अलावा एक बार विमेंस Money in the Bank लैडर मैच SmackDown में भी देखने को मिला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।