WWE में Money in the Bank मैच जीतने वाले सभी Superstars की लिस्ट: Brock Lesnar-John Cena के अलावा किन स्टार्स ने रचा है इतिहास?

WWE
WWE दिग्गज Brock Lesnar और John Cena

WWE: किसी भी WWE सुपरस्टार के लिए मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैच का महत्व काफी ज्यादा होता है। इस मैच को जीतने वाले स्टार के पास वर्ल्ड चैंपियन का सुनहरा मौका होता है और एक साल के अंदर कभी भी वो अपने ब्रीफकेस को कैशइन करते हुए टाइटल मैच पा सकते हैं।

आपको बता दें कि 2005 में पहली बार इस प्रकार के मैच का आयोजन किया गया था, जिसे हॉल ऑफ फेमर ऐज ने जीता था। सीएम पंक और कार्मेला दो ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने लगातार दो बार लैडर मैच को जीता है। Money in the Bank की जबरदस्त सफलता के बाद 2010 में इसे प्रीमियम लाइव इवेंट का रूप दिया गया।

इसके बाद से लगातार हर साल यह इवेंट देखने को मिल रहा है। साथ ही 2017 से कंपनी ने मेंस के साथ विमेंस Money in the Bank मैच की शुरुआत की। अभी तक जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर, ऐज, सीएम पंक, द मिज़, डेनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन, सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस कॉन्ट्रैक्ट को जीता है।

आपको बता दें कि रोमन रेंस, रे मिस्टीरियो, कोडी रोड्स, ड्रू मैकइंटायर जैसे स्टार्स ने इस मैच को आजतक नहीं जीता है। इसके अलावा पिछले साल एक अनोखा कारनामा हुआ था और ऑस्टिन थ्योरी ने Money in the Bank जीतने के बाद यूएस चैंपियन सैथ रॉलिंस के खिलाफ इसे कैशइन किया था। हालांकि वो इसमें सफल नहीं हुए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

WWE में अभी तक मेंस Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट को किन-किन सुपरस्टार्स ने जीता है?

WWE Money in the Bank मैच जीतने वाले सुपरस्टार का नामइवेंट
ऐजWrestleMania 21
रॉब वैन डैमWrestleMania 22
मिस्टर कैनेडीWrestleMania 23
ऐज Raw, मई 2007
सीएम पंकWrestleMania 24
सीएम पंकWrestleMania 25
जैक स्वैगरWrestleMania 26
केनMoney in the Bank 2010
द मिज़Money in the Bank 2010
डेनियल ब्रायन Money in the Bank 2011
एल्बर्टो डैल रियोMoney in the Bank 2011
डॉल्फ ज़िगलरMoney in the Bank 2012
जॉन सीनाMoney in the Bank 2012
डेमियन सैंडोMoney in the Bank 2013
रैंडी ऑर्टनMoney in the Bank 2013
जॉन सीनाMoney in the Bank 2014
सैथ रॉलिंसMoney in the Bank 2014
शेमसMoney in the Bank 2015
डीन एंब्रोज़Money in the Bank 2016
बैरन कॉर्बिनMoney in the Bank 2017
ब्रॉन स्ट्रोमैनMoney in the Bank 2018
ब्रॉक लैसनरMoney in the Bank 2019
ओटिसMoney in the Bank 2020
द मिज़Hell in a Cell 2020
बिग ईMoney in the Bank 2021
ऑस्टिन थ्योरीMoney in the Bank 2022

अभी तक विमेंस Money in the Bank मैच को किन-किन सुपरस्टार्स ने जीता है?

विमेंस Money in the Bank लैडर मैच की शुरुआत 2017 से हुई थी। इसके बाद से हर साल यह मैच हो रहा है। कार्मेला, एलेक्सा ब्लिस, बेली, निकी क्रॉस, ओस्का जैसे स्टार्स ने इस मुकाबले को जीता है। साथ ही बैकी लिंच, नटालिया, शार्लेट फ्लेयर, नेओमी, साशा बैंक्स, नाया जैक्स जैसे प्रमुख स्टार्स इस मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हुई हैं।

एलेक्सा ब्लिस, बेली और निकी क्रॉस ऐसी तीन WWE सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने इस कॉन्ट्रैक्ट को जीतने के बाद Money in the Bank प्रीमियम लाइव इवेंट में ही इसे कैशइन किया। यह ही तीनों सुपरस्टार्स चैंपियन बनने में भी कामयाब हुई थीं। इसके अलावा एक बार विमेंस Money in the Bank लैडर मैच SmackDown में भी देखने को मिला है।

विमेंस Money in the Bank जीतने वालीं सुपरस्टार का नामइवेंट
कार्मेलाMoney in the Bank 2017
कार्मेलाSmackDown, जून 2017
एलेक्सा ब्लिसMoney in the Bank 2018
बेलीMoney in the Bank 2019
ओस्काMoney in the Bank 2020
निकी A.S.HMoney in the Bank 2021
लिव मॉर्गनMoney in the Bank 2022

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment