WWE में पहले वर्ल्ड चैंपियनशिप और हेवीवेट चैंपियनशिप का राज हुआ करता था लेकिन धीरे धीरे काफी कुछ बदल गया। साल 2016 में जब ड्राफ्ट हुआ तब WWE चैंपियनशिप स्मैकडाउन में चली गई और फिर रॉ ब्रांड के पास कोई टाइटल नहीं था। तब WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का आगाज किया और रॉ ब्रांड का सबसे बड़ा टाइटल बनाया। इस बेल्ट को 8 सुपरस्टार्स जीत चुके हैं जिसमें सबसे ज्यादा बार ब्रॉक लैसनर ने अपने पास रखा है। कई सुपरस्टार्स हारे हैं लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं उन सुपरस्टार्स के बारे में जो यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कभी नहीं हारे।सबसे ज्यादा WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीतने वाले सुपरस्टार्सब्रॉक लैसनर 3 बारगोल्डबर्ग 2 बारसैथ रॉलिंस 2 बार द फीन्ड 2 बाररोमन रेंस 2 बार केविन ओवेंस 1 बार ब्रॉन स्ट्रोमैन 1 बार फीन बैलर 1 बार खास बात ये है कि गोल्डबर्ग से लेकर ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे सुपरस्टार्स इस टाइटल को मैच के दौरान गंवा चुके हैं लेकिन कुछ ऐसे सुपरस्टार्स भी है जिन्हें कभी टाइटल मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा था लेकिन फिर से टाइटल से हाथ खींचना पड़ा।WWE के दो सुपरस्टार्स जो कभी नहीं हारे यूनिवर्सल चैंपियनशिपसाल 2016 की समरस्लैम में सभी को चौंकाते हुए फिन बैलर ने सैथ रॉलिंस को ढेर किया था और यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। ये WWE फैंस के लिए काफी नया पल था क्योंकि उन्होंने कोई यंग चैंपियन मिला था। समरस्लैम की अगली रात रॉ में फिन बैलर ने टाइटल को छोड़ दिया क्योंकि उन्हें मैच के दौरान चोट लगी थी। एक साल बाद फिन की वापसी हुई लेकिन उन्हें टाइटल जीतने के अच्छे मैच नहीं मिले। साफ है कि फिन बैलर ने कभी हारी नहीं है। उस वक्त रॉ के मैनेजर मिक फॉली हुआ करते थे स्टैफनी के पास कमांड हुआ करती थी।Due to his injury, @StephMcMahon and I jointly accept @FinnBalor relinquishing of the @WWE Universal Championship. #Raw— Mick Foley (@RealMickFoley) August 22, 2016इसके बाद नंबर आता है रोमन रेंस का जिन्होंने इस टाइटल के लिए काफी पसीना बहाया, रेसलमेनिया से लेकर सऊदी तक जीत की तलाश की लेकिन रेंस ने समरस्लैम 2018 में ब्रॉक लैसनर को हराया और पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि रोमन रेंस का टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चहा क्योंकि उन्हें ल्यूकीमिया के कारण चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ा। टाइटल को छोड़ने से ये साफ होता है कि रोमन रेंस भी कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हारे नहीं हैं।.@WWERomanReigns has officially relinquished the Universal Championship on #RAW. pic.twitter.com/Dov281qW94— WWE Universe (@WWEUniverse) October 23, 2018ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैैन ने 154 किलो के रेसलर को दी धमकी, Raw में हुआ था धमाकेदार मैच