पिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउ में रोमन रेंस ने बुरी तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया था। इस हफ्ते फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन का बड़ा मैच WWE रॉ में कीथ ली के साथ हुआ था। रोमन रेंस से ब्रॉन स्ट्रोमैन हार गए थे लेकिन रॉ में भी चीजें स्ट्रोमैन के लिए सही नहीं गई थी।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला हैWWE रॉ में हुए मैच में कीथ ली को ब्रॉन स्ट्रोमैन ने लो ब्लो मारा था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को जीत मिली थी। इस बात से कीथ ली खुश नहीं थे तो उन्होंने भी ब्रॉन स्ट्रोमैन को लो ब्लो मार दिया था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ट्वीट कर अब कीथ ली के लिए बड़ी बात कही है।Das Boot!!! Monster 1 Dragon 0 told you I wasn’t the one to try and make a name for yourself with. You might have got the last laugh last night but you still took a L kid!! Wait till I get my hands on you when I’m 100% 👹👹👹 pic.twitter.com/cxDSulHYuh— Braun Strowman (@BraunStrowman) October 20, 2020WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैनपिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच हुआ था। ब्रॉन स्ट्रोमैन की हार यहां पर हुई थी। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इसके बाद माइकल कोल को जमकर कोसा था। और रोमन रेंस को धमकी दी थी। स्ट्रोमैन ने कीथ ली के खिलाफ बड़ी जीत हासिल की। लेकिन मैच के अंत में बहुत कुछ हो गया था। ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज WWE सुपरस्टार्स जिन्हें भारत में आकर हार का सामना करना पड़ाब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली की स्टोरीलाइन अभी खत्म नहीं हुई है। ये स्टोरी लंबी चलेगी क्योंकि इन दोनों सुपरस्टार्स का अच्छा मैच हर कोई देखना चाहता है। हैल इन ए सैल पीपीवी काफी नजदीक है, शायद यहां भी इन दोनों का मैच हो सकता है। हालांकि अभी मैच का ऐलान नहीं किया गया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर ट्वीट कर कीथ ली को धमकी दे दी है। कीथ ली भी आने वाले समय में इसका जवाब दे सकते हैं। अगले हफ्ते रॉ से पहले हैल इन ए सैल होगा। और यहां कुछ ना कुछ इन दोनो्ं की स्टोरीलाइन आगे बढ़ेगी। इसके लिए फैंस पूरी तरह तैयार है।कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों अगली ब्रॉल के लिए तैयार है।कीथ ली के लो ब्लो से एक बात साफ हो गई है कि इनकी फ्यूड आगे भी जाएगी। दोनों काफी तगड़े रेसलर है। और दोनों का इस बार रॉ में भी काफी अच्छा मैच हुआ था। आने वाले समय में ये और भी अच्छे मैच WWE यूनिवर्स को दे सकते हैं।ये भी पढ़ें: "गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"