WWE से फिल्म की शूटिंग के कारण ब्रेक लेने वाले मौजूदा चैंपियन को लेकर बड़ा अपडेट, क्या चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ेगा?

Ujjaval
लिव मॉर्गन अपनी पेंटिंग के साथ पोज देते हुए (Photo: WWE.com)
लिव मॉर्गन अपनी पेंटिंग के साथ पोज देते हुए (Photo: WWE.com)

Update on Liv Morgan Championship Reign: लिव मॉर्गन (Liv Morgan) कुछ समय के लिए WWE से दूर होने वाली हैं। वो अपनी हॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए ब्रेक ले रही हैं। इसी बीच फैंस के मन में सवाल है कि लिव को छुट्टियों पर जाने के चलते अपनी विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को छोड़ना पड़ेगा, या नहीं। अब एक रिपोर्ट में इसे लेकर अहम खबर सामने आई है।

Ad

लिव मॉर्गन असल में Bad Lieutenant: Tokyo नाम की फिल्म में नज़र आने वाली हैं। इसे Neon द्वारा प्रोड्यूस किया जाने वाला है। WWE Raw के आखिरी एपिसोड में लिव मॉर्गन ने निक एल्डिस को खुद बताया था कि वो एक्शन से दूर होने वाली हैं। PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है और लिव मॉर्गन इस समय जापान में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि लिव एक महीने में वापस आ सकती हैं। मौजूदा समय में लिव और राकेल से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस लेने के कोई प्लान नहीं है।

Ad

WWE में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने टैग टीम चैंपियनशिप हाल ही में जीती है

लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ने WWE WrestleMania 41 प्रीमियम लाइव इवेंट में लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच के खिलाफ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था। इस मुकाबले में बैकी और लायरा ने बड़ी जीत अपने नाम कर ली। फैंस दोनों की जीत से खुश थे लेकिन अगले ही दिन फैंस को सरप्राइज मिला। लायरा और बैकी ने रीमैच में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ दांव पर लगाया।

लायरा वैल्किरिया और बैकी लिंच के बीच तालमेल की थोड़ी कमी देखने को मिली। इसी का फायदा हील स्टार्स को मिला। लिव ने अंत में लायरा को ओब्लिवियन दिया और पिन करके जीत दर्ज की। इसी के चलते लिव और राकेल दोबारा चैंपियन बन गईं। मॉर्गन और राकेल बड़े स्टेज पर भले ही टाइटल हार गईं लेकिन उन्होंने जल्द ही दोबारा चैंपियनशिप पर कब्जा भी जमा लिया, जो एकदम जबरदस्त बात है। देखना होगा कि लिव कब तक वापसी करती हैं और इसके बाद उनका टाइटल रन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications