Liv Morgan Role Finally Revealed: WWE सुपरस्टार लिव मॉर्गन (Liv Morgan) पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में चल रही हैं। आपको बता दें वो कुछ समय के लिए WWE से दूर जा रही हैं। लिव को हॉलीवुड की एक बड़ी मूवी में कास्ट किया गया है। अब उनके रोल के बारे में और जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट में फिल्म के बारे में भी बताया गया है। मॉर्गन को लेकर अब धीरे-धीरे बड़ी चीजें सामने आ रही हैं।
लिव मॉर्गन ने खुद कहा कि वो कुछ समय के लिए WWE से जा रही हैं। Deadline ने बताया है कि लिव Bad Lieutenant: Tokyo मूवी का हिस्सा बनने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग मई में शुरू हो रही है, जिसमें कई टॉप सुपरस्टार्स शामिल होंगे। इस फिल्म में लिव मॉर्गन का रोल भी तगड़ा बताया जा रहा है। इस फिल्म के डायरेक्टर ताकाशी मिइके हैं और इसे डाइसुके टेंगन ने लिखा है।ये मूवी बैड लेफ्टिनेंट के बारे में होगी।
WWE में लिव मॉर्गन को छोड़ना पड़ सकता है अपना टाइटल
WWE WrestleMania 41 लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज के लिए अच्छा नहीं रहा था। बैकी लिंच और लायरा वैल्किरिया ने मॉर्गन और राकेल को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी। हालांकि, लिव और राकेल को चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगा। WrestleMania 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में लिव और राकेल दोबारा चैंपियन बन गई। अब लिव मूवी के लिए जा रही हैं तो उन्हें बड़ा कदम उठाना पड़ेगा।
Raw के आगामी एपिसोड में वो चैंपियनशिप छोड़ने का ऐलान कर सकती हैं। ऐसा हुआ तो फिर राकेल को नए साथी की जरूरत पड़ेगी। देखना होगा कि WWE द्वारा इस स्टोरी को कैसे आगे बढ़ाया जाएगा। ऐसा लगता है कि लिव को मूवी से अच्छा पैसा मिल रहा है। इस वजह से ही उन्होंने WWE से ब्रेक लेकर मूवी में जाने का फैसला लिया है। वैसे लिव के करियर के लिए ये अच्छा कदम भी साबित हो सकता है। वो बहुत ही सुंदर हैं तो हॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा सकती हैं। खैर अब देखना होगा कि लिव को लेकर आगे क्या अपडेट सामने आता है।