WWE Elimination Chamber रिजल्ट्स लाइव: 25 फरवरी 2018

Enter c

मैंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना, इलायस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, फिन बैलर, द मिज़

सबसे पहले इलायस चैंबर के अंदर आ गए है। इसके बाद अब ब्रॉन स्ट्रोमैन पहुंच गए है। दोनों चैंबर में बंद हो गए। तीसरे नंबर पर जॉन सीना पहुंच गए हैं। रोमन रेंस इसके बाद आ गए। ये चारों चैंबर में बंद हो गए है। मिज अब आ गए हैं। सैथ रॉलिंस ने अब एंट्री कर ली है। और सबसे अंतिम में फिन बैलर आ गए हैं। सैथ, बैलर और मिज के बीच मुकाबला शुरू हो गया हैं। बैलर और सैथ ने मिज पर अटैक कर चैंबर में डाल दिया। पीछे से रोल करने की कोशिश सैथ ने बैलर को की लेकिन वो हट गए। बैलर ने सैथ को ड्राप किक मार दी हैं। बैलर अब मिज और सैथ दोनों को पीट रहे हैं। सैथ ने इसके बाद पलटवार कर दिया है। और दोनों को सुपलैक्स दे दिया है। पहला चैंबर खुलने को तैयार है और जॉन सीना का चैंबर खुल गया। सीना ने आकर मिज और सैथ दोनों को नीचे गिरा दिया है लेकिन बैलर ने आकर सीना को किक मार दी। सीना ने बैलर और सैथ को उठा लिया है लेकिन बैलर नीचे आ गए और सीना ने सैथ के पांव से मारकर उन्हें गिरा दिया। सीना ने बैलर को उठाकर चैंबर में पटक दिया हैं। टॉप रोप से पहले सीना ने बैलर को और सैथ ने मिज को सुपलैक्स दे दिया है। अगला चैंबर खुल गया है। रोमन रेंस चैंबर से बाहर आ गए हैंं। रोमन ने सभी को आकर चांटा ज़ड़ दिया हैं। मिज ने रॉलिंस और रोमन रेंस को डीडीटी दे दिया है। मिज ने सभी को लगातार किक मारनी शुरू कर दी लेकिन रोमन नेे क्लोजलाइऩ देकर गिरा दिया मिज को । ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए हैं। उऩ्होंने आकर सभी को पकड़ पकड़ कर मारना शुरू कर दिया है। सैथ और सीना अब स्ट्रोमैन को सुपलैक्स मारने की कोशिश कर रहे है लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें दे दिया है। मिज डर के मारे चैंबर के ऊपर पहुंच गए है। लेकिन स्ट्रोमैन ने ऊपर जाकर ही उऩ्हें नीचे सभी के ऊपर फेंक दिया हैं। स्ट्रोमैन ने सैथ रॉलिंस को उठाकर चैंबर के ऊपर फेंक दिया। फिर मिज को उन्होंने पॉवरबॉम्ब देकर एलिनिमेट दे दिया। अब चैंबर से अंतिम सुपरस्टार के तौर पर इलायस आ गए हैं। सभी सुपरस्टारने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया है। सभी सुपरस्टार ने उठाकर पॉवरबॉम्ब दे दिया। इसके बाद सभी ने अपना अपना मूव लगाया लेकिन स्ट्रोमैन ने सभी को किकआउट कर दिया। सीना ने रोमन को एए लगा दिया। और सैथ ने सीना को किक मार दी। इलायस आ गए है अब। स्ट्रोमैन आए लेकिन रिंगकॉर्नर पर पटक गए। स्ट्रोमैन ने इसके बाद इलायस को पॉवरबॉम्ब देकर एलिनिमेट कर दिया। सीना ने इसके बाद सीना को भी एलिनिमेट कर दिया। बैलर ने थोड़ा बहुत कोशिश स्ट्रोमैन को मारने की कोशिश की। बैलर ने अपना फिनिशिंग मूव दे दिया लेकिन उन्हें कुछ नहीं हुआ। बाद में फिर फिन बैलर को भी पॉवरबॉम्ब देकर एलिनिमेट कर दिया। इसके बाद सैथ और रोमन ने ंस्ट्रोमैन को धोने की कोशिश की लेकिन सैथ रॉलिंस को स्ट्रोमैन ने एलिनिमेट कर दिया। अब रिंग में रोमन और स्ट्रोमैन बचे है। रोमन रेंस ने इसके बाद स्ट्रोमैन को चार सुपरमैन पंच और दो स्पीयर देकर हरा दिया। और ये मैच जीत लिया। इसके बाद पीछे से आकर स्ट्रोमैन ने दो पॉवरबॉम्ब रोमन रेंस को दिए और उन्हें पॉड में मार दिया।

That makes FIVE as @BraunStrowman eliminates #TheArchitect @WWERollins! #WWEChamber @WWENetwork pic.twitter.com/IUb9YdVLv9
— WWE Network (@WWENetwork) February 26, 2018
Seize the moment, @WWERollins. #WWEChamber @BraunStrowman pic.twitter.com/Xn9kXeQuxf
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 26, 2018
You can run, but you CAN'T HIDE from The #MonsterAmongMen @BraunStrowman! #WWEChamber pic.twitter.com/qcICXCQu3y
— WWE (@WWE) February 26, 2018
.@BraunStrowman has ENTERED the chamber, and he is wasted NO TIME in causing DESTRUCTION! #WWEChamber @JohnCena @WWERollins pic.twitter.com/rQcxd0vbvJ
— WWE (@WWE) February 26, 2018

रोंडा राउज़ी की कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग

कर्ट एंगल आ गए है। ये क्या ट्रिपल एच और स्टेफनी भी आ गई है।

स्टेफनी और ट्रिपल एच ने इसके बाद रोंडा की तारीफ की और उनक क्षमता बचाई। ट्रिपल एच ने कर्ट एंगल की भी तारीफ की। इसके बाद अब रोंडा राउजी आ गई है।

स्टेफऩी ने उनका स्वागत किया।

रोंडा: मैं क्या कहूं।मेरी बोलती बंद हो गई। कर्ट एंगल ने मुझे सम्मान दिया। और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।

ट्रिपल एच: चलिए कॉन्ट्रैक्ट की ओर बढ़ते है और इसमें आपको साइन करना पड़ेगा। रैसलमेनिया के लिए आप फाइट करेंगी। ये चैंपियनशिप मैच नहीं होगा। लेकिन फिर भी फाइट करनी पड़ेगी।

स्टेफनी ने कॉन्ट्रैक्ट बुक उठाकर रोंडा को दी और उन्होंने साइन किया।

रोंडा अब कर्ट एंगल की तरफ देख रही है।

कर्ट ने रोंडा की तारीफ की और आरोप लगा दिया की स्टेफनी और ट्रिपल एच तुम्हार ब्रेन वास कर देंग, ये इनकी एक चाल है। और तुम बच के रहना।

लेकिन ट्रिपल एच ने उन्हेंं चुप कराकर बीमार होने की बात कह दी। और कर्ट एंगल को ले गए।

स्टेफनी ने इसके बाद फिर रोंडा की तरीफ की और कलम दी। लेकिन कर्ट एंगल ने जाते जाते फिर कुछ स्टेफनी के खिलाफ बोल दिया। रोंडा राउजी काफी गुस्से में आ गई और स्टेफनी की तरफ बढ़ गई है। ट्रिपल एच ने बीच बचाव किया लेकिन उन्होंने रोंडा ने ट्रिपल एच को उठाकर पटक दिया। स्टेफनी ने इसके बाद रोंडा के थप्पड़ जड़ दिया। स्टेफनी इसके बाद बाहर चली गई। और रिंग के अंदर रोंडा ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया हैं।

When @RondaRousey signs her Monday Night #RAW contract she will officially COMPETE at #WrestleMania in a non-title match! #WWEChamber @TripleH #RondaRousey pic.twitter.com/7oVNF382a5
— WWE (@WWE) February 26, 2018
#KingOfKings, it's time to "reconnect" with the BADDEST WOMAN ON THE PLANET! #WWEChamber #RondaRousey @RondaRousey @TripleH pic.twitter.com/HdYA5VY7jP
— WWE (@WWE) February 26, 2018
WOAH!!! Did @StephMcMahon call @RondaRousey a "has-been?" @RealKurtAngle says she did... #RondaRousey #WWEChamber pic.twitter.com/StM7A0bdEf
— WWE (@WWE) February 26, 2018

वोकन मैट हार्डी vs ब्रे वायट

मैट हार्डी आ गए और फिर जैसे ही ब्रे वायट आए तो मैट गायब हो गए। बाद में पीछे से आकर रिंग के बाहर उऩ्होंने ब्रे पर हमला किया। रिंग के अंदर मैट लगातार ब्रे को पीट रहे है। लेकिन ब्रे ने भी पलटवार शुरू कर दिया है। लगातार दो डीडीटी मैट को ब्रे ने मार दिया है। ब्रे लगातार हमला कर रहे है। रिंग के बाहर मैट हार्डी को ब्रे वायट ने पोस्ट में टकरा दिया है। अंत में रिग में किक मारने जब ब्रे वायट गए तो मैट हार्डी हट गए । मौका देखकर मैट हार्डी ने अपना फिनिशंग मूव लगाकर ये मैच जीत लिया।

.@MATTHARDYBRAND causes @WWEBrayWyatt to "fade away and classify himself as obsolete" as The #WOKEN One picks up the victory! #WWEChamber @WWEBrayWyatt pic.twitter.com/HZYi5w8cCJ
— WWE (@WWE) February 26, 2018
What can the #EaterOfWorlds do to put away the WOKEN one?!? #WWEChamber @WWEBrayWyatt @MATTHARDYBRAND pic.twitter.com/o9uHHGDvnl
— WWE Network (@WWENetwork) February 26, 2018

असुका vs नाया जैक्स (नाया अगर मैच जीतीं तो रैसलमेनिया का रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच ट्रिपल थ्रैट हो जाएगा)

नाया जैक्स रिंग में आ गई और इसके बाद असुका पहुंच गई। अगर नाया जैक्स जीत जाएंगी तो वो भी रैसलमेनिया के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी। असुका ने पहले ही अटैक करने की कोशिश की लेकिन नाया जैक्स ने उन्हें पकड़ कर कॉर्नर पर मार दिया। असुका को अब नाया उठाकर पटक रही है। असुका ने नाया को रिंग के बाहर फेंक दिया। लेकिन बाहर से आकर पीठ पर असुका के नाया ने लात मार दी। असुका को बुरी तरप नाया जैक्स पीट रही है। असुका अब नाया को सबमिशन कर रही है लेकिन नाया ने असुका को उठाकर टर्नबकल पर गिरा दिया। असुका ने इसके बाद नाया को किक मारने की कोशिश की लेकिन नाया ने समोअन ड्राप लगा दिया। असुका ने ड्राप किक मारकर कवर किया लेकिन नाया बच गई। नाया इसके बाद असुका को मारने गई लेकिन खुद ही स्टील स्टेप से पटक गई। असुका ने अपना लॉक नाया पर लगा दिया लेकिन नाया ने फिर असुका को उठाकर कॉर्नर पर पटक दिया। नाया ने उठाकर फिर से असुका को मूव लगाने की कोशिश लेकिन असुका ने रोल अप कर के नाया जैक्स को हरा दिया है। पीछे से लेकिन फिर नाया ने असुका पर हमला कर दिया और रिंग के बाहर फेंक दिया।नाया ने बैरीकेट के अंदर असुका को डाल दिया है।

#AndStill... UNDEFEATED!@WWEAsuka dashes away @NiaJaxWWE's #WrestleMania dreams with a pin. #WWEChamber #AsukavsNia pic.twitter.com/9icPL1EyYT
— WWE (@WWE) February 26, 2018
A #SamoanDrop spells TROUBLE for @WWEAsuka! The #EmpressOfTomorrow's undefeated streak is in SERIOUS jeopardy right now! #WWEChamber #AsukavsNia @NiaJaxWWE pic.twitter.com/NWxQO2b7wB
— WWE (@WWE) February 26, 2018
Hmmm.... So does @AlexaBliss_WWE WANT to see @NiaJaxWWE join the #RAW #WomensTitle Match at #WrestleMania? #WWEChamber #AsukavsNia pic.twitter.com/i9ztgBp1vt
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 26, 2018

शेमस, सिजेरो vs टाइटस वर्ल्ड वाइड (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच)

टाइटल ओ नील और अपोलो रिंग में आ गए। शेमस और सिजेरो भी आ गए। शेमस और सिजेरो ने शुरू में ही दोनों पर अटैक कर दिया लेकिन इसके बाद टाइटस ने आकर दोनों को रिंग के नीचे फेंंक दिया। अपोल रिंग के बाहर उनके ऊपर कूद गए। रिंग के अंदर सिजेरो पर मूव लगा दिया लेकिन शेमस ने आकर बचा लिया। शेमस और सिजेरो मिलकर अब अपोलो को मार रहे है। अपोलो टैग नहीं दे पा रहे है। काफी देर बाद शेमस और अपोलो ने टैग दे दिया।टाइटस ने आकर सिजेरो को सुपलैक्स मारकर रिंग में गिरा दिया। शेमस को भी उन्होंने पंच मारकर नीचे फेंक दिया। सिजेरो ने टाइटस के नी में अटैक कर दिया। लेकिन सिजेरो ने शेमस को टैग दे दिया। टाइटस ने अपना मूव शेमस पर लगा दिया लेकिन सिजेरो ने बचा लिया। इसके बाद रिंग के बाहर अपोलो ने दोनों के ऊपर कूद ला दी है। और रिंग के अंदर नी से हमला कर दिया। रिंग के बाह सिजेरो ने टाइटल को पोस्ट में पटक दिया। और रिंग के अंदर दोनों ने अपोलो को फिनिशिंग मूव देकर ये मैच जीत लिया।

The POWER of @TitusONeilWWE!!!! #WWEChamber @WWECesaro pic.twitter.com/cvjMplEExs
— WWE Network (@WWENetwork) February 26, 2018
Bell or no bell, #TitusWorldwide's @WWEApollo & @TitusONeilWWE will go great heights for the chance to dethrone #Raw #TagTeamChampions @WWESheamus & @WWECesaro! #WWEChamber pic.twitter.com/tlIU7isugb
— WWE (@WWE) February 26, 2018
It's all about wearing down their opponents as #TheBar's @WWESheamus takes it to @WWEApollo! #WWEChamber pic.twitter.com/nXgSRJW6E4
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 26, 2018

विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच (एलैक्सा ब्लिस, सोन्या डेविल, मैंडी रोज़, मिकी जेम्स, बेली, साशा बैंक्स) रॉ विमेंस चैंपियनशिप

सबसे पहले एलेक्सा ब्लिस आ गई हैं। काफी गुस्से में वो लग रही है।चैंबर में वो बंद हो गई। अब साशा ने एंट्री की।दूसरे चैंबर में वो बंद। तीसरे पर मिक्की जेम्स ने एंट्री की और वो भी चैंबर में बंद। इसके बाद मैंडी रोज और सोन्या डेविल आ गई है।मैंडी चैंबर में बंद हो गई हैं। अब बेली आ गई है। चैंबर बंद हो चुका है। बेली और सोन्या के बीच मुकाबला शुरू हो गया। बेली ने सोन्या को रिंगकॉर्नर पर मारना शुरू कर दिया। सोन्या ने चैंबर में बेली को मारने की कोशिश की लेकिन बेली बच गए और उन्होंने सोन्या को ही मार दिया। बेली ने इसके बाद शानदार सुपलैक्स दे दिया है। बेली ने टॉप रोप से कूदकर अपनी कोहनी से सोन्या को गिरा दिया। अब अगला चैंबर खुल गया है। और मैंडी रोज बाहर आ गई है। लेकिन बेली ने आते ही पंच जड़ दिया। और शानदार नैक ब्रेकर दे दिया। इसके बाद वो दोनों सुपरस्टार्स को पीट रही हैं।सोन्या ने शानदार स्पीयर देकर बेली को गिरा दिया। इसके बाद दोनों सुपरस्टार्स ने उऩ्हें उठाकर चैंबर में पटक दिया। चैंबर में बेली के हाथ फंसाकर दोनों सुपरस्टार्स बेली को किक मार रही है। अगला चैंबर खुल गया और साशा बैंक्स आ गई। साशा ने आकर मैंडी और सोन्या को बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया है और डबल नी देकर गिरा दिया। सोन्या ने इसके बाद साशा के पेट में किक मार दी है। लेकिन बेली और साशा ने फिर सोन्या को चैंबर में पटकना शुरू कर दिया। साशा ने मैंडी रोज को अपना लॉक लगा दिया और उन्होंने हार मान ली, वो एलिनिमेट हो गई। अगला चैंबर खुल गया और मिक्की जेम्स आ गई। मिक्की ने बेली और साशा को पंच मारना शुरू कर दिया। और दोनों को क्लोजलाइन देकर गिरा दिया। निक्की ने बेली को नैक ब्रेकर मार दिया। मिक्की ने साशा को भी सुपरकिक दे दी है। मिक्की अब चैंबर के ऊपर चढ़ गई और वहां से सोन्या के ऊपर कूद गई। सोन्या एलिनिमेट हो गई। बेली ने इसके बाद मिक्की को अपना फिनिशिंग मूव देकर एलिनिमेट कर दिया है। अब अंतिम चैंबर खुल गया और एलेक्सा बाह आ गई। लेकिन वो भागने की कोशिश कर रही है। वो चैंबर के टॉप पर पहुंच गई है। लेकिन दोनों तरफ से साशा और बेली ने उन्हें घेर लिया। साशा ने पहले चैंबर के ऊपर एलेक्सा को पंच मारा और फिर बेली को किक मारकर नीचे गिरा दिया। बेली ने आकर टर्नबकल पर साशा को मार दिया। एलेक्सा ने पंच मारकर बेली को गिरा दिया।तीनों के बीच अब जंग शुरू हो गई। टॉप रोप से एलेक्सा ने सुपलैक्स बेली को मार दिया। साशा अब टॉप रोप से बेली के ऊपर कूद गई है। टॉप रोप से दोबारा बेली ने साशा को बेली टू बेली दे दिया और जैसे ही बेली साशा को कवर करने आई लेकिन एलेक्सा ने बेली को मारकर उऩ्हें एलिनिमेट कर दिया। अब साशा और एलेक्सा बची है। टॉप रोप से एलेक्सा कूद गई लेकिन साशा ने अपने नी से उन्हें घायल कर दिया। साशा का पांव चैंबर में फंस गया। फायदा उठाकर एलेक्सा चैंबर के ऊपर से उऩके ऊपर कूद गई। लेकिन साशा ने मौका पाकर अपना लॉक एलेक्सा पर लगा दिया। लेकिन एलेक्सा ने अपने आपको बचा लिया। साशा चैंबर के ऊपर चढ़ रही है लेकिन एलेक्सा ने पॉड में उन्हें पटक दिया और फिर शानदार डीडीटी टॉप रोप से लगाकर ये मैच जीत लिया। इसके बाद एलेक्सा ने चेतावनी भी दी।

#LittleMissBliss is MANIA-BOUND! ? ? ? #WWEChamber #WrestleMania @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/FDVBfxWKMf
— WWE (@WWE) February 26, 2018
Nope, there's no escaping this predicament, @AlexaBliss_WWE... #WWEChamber @itsBayleyWWE @SashaBanksWWE pic.twitter.com/bAUkQoaYi9
— WWE Universe (@WWEUniverse) February 26, 2018
DID THAT JUST HAPPEN?!?@MickieJames ELIMINATES @SonyaDevilleWWE and @itsBayleyWWE ELIMINATES @MickieJames! #WWEChamber pic.twitter.com/iycRSVi0CU
— WWE (@WWE) February 26, 2018
Sorry, @itsBayleyWWE...
It's EVERY WOMAN FOR HERSELF inside the #EliminationChamber! #WWEChamber @SashaBanksWWE pic.twitter.com/kWJFTxyKXr
— WWE (@WWE) February 26, 2018

नमस्कार एलिनिमेशन चैंबर की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। बस कुछ ही देर बाद रोड टू रैसलमेनिया जोरों पर है। WWE की नजरें रैसलमेनिया 34 को यादगार बनाने पर टिकी हुई हैं। साल के सबसे बड़े रैसलिंग इवेंट से पहले WWE के सामने 2 अहम पड़ाव हैं, एक एलिमिनेशन चैंबर तो दूसरा फास्टलेन पीपीवी ।

एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में जो कुछ भी होगा, उसकी वजह से रैसलमेनिया 34 में होने वाले मैचों की दशा और दिशा तय होगी। WWE इतिहास में पहली बार विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मैच का आयोजन किया जाएगा। पिछले महीने हुआ विमेंस रॉयल रम्बल बहुत कामयाब रहा था, WWE इस कामयाबी को चैम्बर में भी हासिल करना चाहेगी। इसके अलावा शो में सिर्फ रॉ टैग टीम चैंपियनशिप ही डिफेंड की जाएगी।

TONIGHT: Can #TitusWorldwide's @WWEApollo & @TitusONeilWWE BREAK THE BAR when they challenge @WWESheamus & @WWECesaro for the #RAW #TagTeamTitles? #WWEChamber pic.twitter.com/n2imRfSWUT
— WWE Network (@WWENetwork) February 26, 2018
The Chamber is in place and ready to not give anything back. 35 minutes until the start of the show pic.twitter.com/cktUJBFY0ि— ोमन रेंसJonathan Coachman (@TheCoachrules) February 26, 2018
So many feelings for the women in the #WWEChamber: excitement, pride...hope. The women of #Raw are going to make history...for all of us. ? ? ⭐️ pic.twitter.com/4eOsDeWhhE
— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) February 25, 2018

Quick Links