WWE रॉ का लाइव इवेंट ओंटारियो में हुआ जिसको फैंस द्वारा काफी पसंद किया। सैथ रॉलिंस और रोंडा राउजी को इस इवेंट पर नहीं देखा गया लेकिन बाकी सुपरस्टार्स ने इस शो में दस्तक दी। pwunlimited.net की रिपोर्ट के मुताबित कुछ टाइटल मैच भी यहां देखने को मिले। ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्टोरीलाइन फिर से बैरन कॉर्बिन के खिलाफ देखने को मिली जबकि EC3 जैसे सुपरस्टार ने भी इस इवेंट में मुकाबला लड़ा।विमेंस डिवीजन में एक टैग मैच हुआ, हालांकि मुकाबले के बाद पूर्व रॉ चैंपियन पर जबरदस्त हमला हुआ। इस मैच में रोंडा राउजी का काफी कमी खली। आपको बता दें कि लाइव इवेंट टीवी पर नहीं आते हैं, जिसके लिए हमारी कोशिश होती है कि हम सभी इवेंट्स के रिजल्ट्स को आप तक पहुंचा सके। लाइव इवेंट की स्टोरीलाइन मेन रोस्टर की तरह होती है हालांकि थोड़ी लाइट्स कम होती है लेकिन रोमांच जबरदस्त होता है। लाइव इवेंट्स में बहुत कम टाइटल बदलते हुए दिखते हैंचलिए नजर डाल लेते हैं लाइव इवेंट के परिणामों पर- -ड्रू मैकइंटायर ने सुपरस्टार इलायस को सिंगल्स मैच में हराया। -बेली, डैना ब्रूक्स और नटालिया की टीम ने एलिसा फॉल्स, मिकी जेम्स और निकी क्रॉस को मात दी। मैच के बाद नाया जैक्स और टमिना ने बेली पर अटैक किया। -रॉ टैग टीम चैंपियंस बॉबी रुड और चैड गेबल ने द रिवाइवल को हराकर अपने टाइटल को डिफेंड किया। -द एस्सेंशन ने कर्ट हॉकिंस और जैक राइडर को ढेर किया। -EC3 और डीन एंब्रोज की दुश्मनी फिर से देखने को मिली और EC3 ने मुकाबले को जीत लिया। -बॉबी लैश्ले ने फिन बैलर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को रिटेन किया। -मेन इवेंट में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना बैरन कॉर्बिन के खिलाफ स्ट्रीट फाइट में हुआ फैंस ने इस मैच को काफी पसंद किया लेकिन स्ट्रोमैन ने अपना बदला लेते हुए इस मुकाबले में जीत दर्ज की। Hey @Senators, if you’re looking for a defender, @BraunStrowman is your guy...he just has a problem with slashing #WWEOttawa pic.twitter.com/qnJ5Q9EOrQ— WWE (@WWE) February 9, 2019You rock Finn #wweottawa pic.twitter.com/Nd69V9cX5B— Cathy (@cathyfromhome) February 9, 2019This is how you walk with @IAmEliasWWE at #WWEOttawa pic.twitter.com/qugZGm29M8— Christopher Johnson (@613johnson) February 9, 2019Main event: Braun vs Corbin! #WWEOttawa pic.twitter.com/RC6OwMPsSZ— Tom (@TQSherwood) February 9, 2019Dean Ambrose vs EC3 @ #WWEOttawa 🇨🇦Cred IG tom.q.sherwood 📸 pic.twitter.com/DIR1QOsuwP— Annette 💕💕 (@AnnetteReid24) February 9, 2019Get WWE news in Hindi here