WWE Raw में 47-वर्षीय दिग्गज पर हुआ हमला, फेमस स्टार ने किया चित, WrestleMania 41 विरोधी ने भुनाया मौका

AJ Styles, Logan Paul, WWE Raw, Logan Paul Attacks AJ Styles
एजे स्टाइल्स पर अपनी पल्वराइजर मूव हिट करते हुए लोगन पॉल (Photo: WWE.com)

Logan Paul Attacks AJ Styles: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का मुकाबला कैरियन क्रॉस से हुआ था। इसके दौरान स्टाइल्स जीत गए थे, लेकिन उसके बाद इस 47-वर्षीय दिग्गज पर हमला हुआ था। उनके WrestleMania 41 विरोधी ने भी मौका भुनाया, और उन्हें नुकसान पहुंचाया। अब इसके चलते यह स्टोरी मजेदार हो गई है।

Ad

एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल WWE WrestleMania 41 में आमने सामने होंगे। पिछले हफ्ते हुए Raw एपिसोड में जब स्टाइल्स बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट का हिस्सा थे, तो उस समय कैरियन क्रॉस ने उनको रोका था। इसके चलते दोनों के बीच इस हफ्ते मुकाबला बुक हुआ था। जब एजे यह मुकाबला जीत गए तो उसके बाद वह और लोगन आमने सामने आए थे।

उसी समय स्टाइल्स ने अपने विरोधी को रिंग में आने का न्योता दिया। इस बीच क्रॉस ने स्टाइल्स पर हमला करना चाहा, लेकिन दिग्गज ने उन्हें रिवर्स डीडीटी देकर धराशाई कर दिया। इसी का फायदा उठाकर लोगन ने एजे पर पहले अपने वन लकी पंच से हमला कर दिया और फिर पॉल्वराइजर मूव हिट कर दी।

Ad

कैरियन क्रॉस काफी समय से एजे स्टाइल्स पर अपना प्रभाव डालने का प्रयास कर रहे हैं। वह चाह रहे हैं कि स्टाइल्स अपना डार्क साइड लेकर सामने आएं। देखना होगा कि WrestleMania 41 में ऐसा होता है, या नहीं।

WWE Raw में और भी शानदार पल देखने को मिले थे

WWE Raw की शुरूआत में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का इंटरव्यू माइकल कोल के साथ हुआ था। वहीं जे उसो भी शो में नजर आए थे। रे मिस्टीरियो और बेली को अपने-अपने मैच में जीत मिली। इसके मेन इवेंट में असली ट्राइबल चीफ रोमन रेंस नजर आए थे। उन्होंने अपने द वाइजमैन पॉल हेमन से सवाल किया था कि उन्होंने आखिरकार किस वजह से उन्हें धोखा दिया है। उसी बीच उनके WrestleMania 41 में ट्रिपल थ्रेट मैच के विरोधी सैथ रॉलिंस भी आ गए थे। इनके बीच जबरदस्त पल हुआ, और फिर रोमन ने पॉल को भी धक्का दे दिया था। वहीं सीएम पंक को रोमन ने स्पीयर दिया था। यह बात और है कि उन्हें बाद में रॉलिंस ने चित कर दिया था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications