Logan Paul Defeats AJ Styles: WWE WrestleMania 41 में लोगन पॉल (Logan Paul) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) का मैच देखने को मिला। पिछले कुछ समय से उनके बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थी और वो एक-दूसरे के बड़े दुश्मन बन गए थे। उन्हें WWE WrestleMania में आखिर आमने-सामने आने का मौका मिला। दोनों ने शानदार मैच देकर फैंस का दिल जीता। एजे स्टाइल्स को रेसलिंग जगत में काफी सालों का अनुभव है, वहीं लोगन पॉल ने कुछ साल पहले ही रेसलिंग शुरू की है। लोगन ने खुद को बढ़िया रेसलर के रूप में साबित किया। इसी वजह से एजे जैसे दिग्गज के खिलाफ उनका मैच देखने के लिए फैंस उत्साहित थे। सभी को लगा था कि वो शानदार रेसलिंग स्किल्स का प्रदर्शन करेंगे और कुछ ऐसा ही हुआ। एजे स्टाइल्स और लोगन पॉल का WWE WrestleMania की नाईट 2 में आमना-सामना देखने को मिला। दोनों ने शुरुआत में एक-दूसरे पर कई अच्छे मूव्स लगाए। View this post on Instagram Instagram Postमुकाबले के दौरान एक मौका आया, जब लोगन पॉल ने स्टाइल्स पर उनका ही फिनिशर स्टाइल्स क्लैश लगा दिया। हालांकि, एजे ने भी उनपर यह मूव उपयोग किया। फैंस को एजे के जीतने की उम्मीद थी। अंत में एजे स्टाइल्स के पास मोमेंटम था। उसी बीच लोगन पॉल के एक दोस्त ने दखल देने का प्रयास किया। उन्होंने चुपके से आकर ब्रास नकल्स को एप्रन पर रख दिया। इसी बीच कैरियन क्रॉस ने अचानक एंट्री करके उस व्यक्ति को रोका। एजे स्टाइल्स रिंग के बाहर आए और लोगन के दोस्त पर अटैक कर दिया। WWE स्टार कैरियन क्रॉस ने इसी बीच एजे को इन ब्रास नकल्स का उपयोग करके जीतने की सलाह दी। एजे ने ऐसा नहीं किया और कैरियन पर ही अटैक कर दिया। एजे ने रिंग में कदम रखा, तब तक लोगन पॉल रिकवर कर चुके थे। पॉल ने एजे पर जबरदस्त पंच लगाया और पॉल्वराइजर मूव देकर पिन करते हुए जीत दर्ज कर ली। लोगन को अपने दोस्त के दखल का फायदा हुआ और चीटिंग से आखिर वो जीत गए। एजे स्टाइल्स को हराना लोगन के लिए बड़ी उपलब्धि है। कई लोगों को पॉल की जीत पर भरोसा नहीं हुआ। View this post on Instagram Instagram PostWWE में एजे स्टाइल्स क्या हील टर्न लेने वाले हैं?कैरियन क्रॉस लगातार एजे स्टाइल्स को हील टर्न लेने के लिए कह रहे हैं। वो उन्हें अपनी असली साइड बाहर लाने का सुझाव दे रहे हैं। अभी तक एजे ने ऐसा नहीं किया है। हालांकि, एजे के मन में जरूर आया होगा कि उन्हें कैरियन की बात सुनकर ब्रास नकल्स का उपयोग करना चाहिए था, इससे वो जीत सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। एजे इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आखिर विलेन बन सकते हैं। फैंस ने पहले एजे के हील अवतार को पसंद किया है और वो दोबारा इसमें कमाल कर सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post