पसली टूट चुकी थी, सांसे थम रही थीं लेकिन WWE के जाबांज रेसलर ने रिंग में पेश की बड़ी मिसाल, मैच पूरा कर लूटी वाहवाही, खुद किया खुलासा

WWE
WWE सुपरस्टार का बड़ा बयान सामने आया (Photo: WWE.com)

Ludwig Kaiser Wrestle With Broken Rib: WWE Raw में सिंगल्स मैच के दौरान लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) को भयानक चोट लग गई। काइजर ने इस बात का अब खुलासा किया है कि उन्होंने टूटी हुई पसली के साथ रेसलिंग जारी रखी थी। बड़ी बात ये है कि उन्होंने मैच पूरा कर बड़ी मिसाल पेश की।

लुडविग काइजर ने रेसलिंग के प्रति अपना समर्पण दिखाया। 24 जून को रेड ब्रांड के एपिसोड में लुडविग का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर के साथ हुआ था। शेमस की दखलअंदाजी की वजह से DQ के जरिए जर्मन स्टार को जीत मिली थी।

मैच के बाद पता चला कि काइजर को चोट लगी है और रिपोर्ट के अनुसार बैकस्टेज मेडिकल टीम ने तुरंत उनकी जांच की थी। इंजरी के बावजूद उन्होंने मैच खत्म किया और सभी की वाहवाही लूटी। हाल ही में Metro UK को पूर्व NXT टैग टीम चैंपियन ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने वहां पर अपनी चोट के बारे में खुलकर बात की।

इम्पीरियम सदस्य ने कहा कि ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ मैच की शुरूआत में उनकी पसली टूट गई थी। उन्होंने कहा कि वो पूरे मुकाबले के दौरान सांस नहीं ले पा रहे थे। काइजर के अनुसार,

मेरी पसली में पहले से थोड़ी दिक्कत थी। मैच की शुरूआत में ही मुझे लग गया था कि मेरी पसली टूट गई है। मैं सांस ले नहीं पा रहा था और हिल भी नहीं पा रहा था। मैंने इन सभी दिक्कतों के बावजूद मैच लड़ा।

WWE सुपरस्टार टिफनी स्ट्रैटन ने दिया था बड़ा बयान

आपको बता दें लुडविग काइजर और टिफनी स्ट्रैटन साल 2022 से रिलेशनशिप में हैं। कुछ समय पहले टिफनी ने काइजर की WWE Raw में सफलता को लेकर बयान दिया था। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए टिफनी ने कहा,

सच कहूं तो मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मुझे ऐसा लगता है कि वो हमेशा एक टैग टीम में रहे हैं लेकिन मैं अभारी हूं कि वो अब अकेले आगे बढ़ रहे हैं।

youtube-cover

लुडविग काइजर को इम्पीरियम में रहने का बहुत फायदा मिला। इस ग्रुप को गुंथर ने लीड किया। आप सभी को पता है कि गुंथर मेन रोस्टर में 666 दिनों तक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन रहे। इस दौरान काइजर ने उनका बहुत साथ दिया। खैर काइजर बहुत जल्द वापसी कर फिर से अपना जलवा फैंस को दिखाएंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications