कई रिपोर्ट्स में ये कहा गया है कि अगले साल WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) के मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) और द रॉक (The Rock) का ड्रीम मुकाबला होगा। रोमन रेंस की ब्लू ब्रांड में इस समय बादशाहत जारी है। दोनों सुपरस्टार्स एक दूसरे से मैच की बात भी कह चुके हैं। डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में अब नई बात कही है। अभी के प्लान के मुताबिक सिंगल मैच दोनों सुपरस्टार के बीच नहीं होगा और फैंस को टैग टीम मैच देखने को मिल सकता है। इस टैग टीम मैच में द उसोज भी शामिल रहेंगे।ये भी पढ़ें:-WWE सुपरस्टार्स फैंस के रिटर्न से पहले हुए भावुक, रोमन रेंस ने दी दुश्मन को धमकी, गोल्डबर्ग की वापसी का ऐलान?क्या WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस और द रॉक का मुकाबला होगा?SummerSlam 2020 में रोमन रेंस ने WWE में वापसी कर हील टर्न लिया था। इसके एक हफ्ते बाद ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप उन्होंने अपने नाम कर ली थी। जे उसो के साथ वो इसके बाद राइवलरी में नजर आए। इसके बाद कई बड़े दिग्गजों के खिलाफ उन्होंने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की। रेंस और द उसोज इस समय मिलकर ब्लू ब्रांड में काम कर रहे हैं।ये भी पढ़ें:-2 कारणों से गोल्डबर्ग की WWE में वापसी होनी चाहिए और 2 ऐसा क्यों नहीं होना चाहिएHis #WWEThunderDome. His #UniversalTitle. His WWE Universe.Acknowledge The Head of the Table. #SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/Q3IrzA4bT6— WWE (@WWE) July 10, 2021रिपोर्ट के अनुसार द रॉक सिंगल मैच को लेकर थोड़ा चिंता में है। सिंगल मैच में अगर उन्हें इंजरी आ गई तो काफी नुकसान हो जाएगा। द रॉक हॉलीवुड के भी सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। अपनी इंजरी की वजह से वो रिस्क नहीं लेंगे। रिपोर्ट में भी ये बात साफ-साफ कही गई है।ये भी पढ़ें:-WWE Rumor Roundup: Money in the Bank 2021 में टॉप सुपरस्टार की होगी वापसी, यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को लेकर बड़ी खबरट्राइबल चीफ कैरेक्टर रोमन रेंस का सभी को पसंद आ रहा है। इसकी सफलता के पीछे द उसोज का बहुत बड़ा हाथ रहा। स्टोरीलाइन में रियल लाइफ से जुड़ी कई चीजें दिखाई गई और इसका फायदा मिला। फैमिली ड्रामा की वजह से अब द रॉक भी इसमें शामिल हो सकते हैं। यहां से दोनों के बीच स्टोरीलाइन बिल्डअप हो सकती है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!