WWE रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 काफी नजदीक आ गया है और इससे पहले रॉ(Raw) का अंतिम एपिसोड भी खत्म हो गया है। WrestleMania में होने वाले एक मैच में बड़ा बदलाव इस बार किया गया है। अब ये कंफर्म हो गया है कि बैड बनी(Bad Bunny) और डेमियन प्रीस्ट(Damian Priest) टीम बनाकर द मिज(The Miz) और जॉन मॉरिसन(John Morrison) के खिलाफ लड़ेंगे। इससे पहले द मिज और बैड बनी के बीच सिंगल मैच का ऐलान किया गया था।यह भी पढ़ें: जॉन सीना के ट्वीट पर रोमन रेंस के 'भाई' ने किया मजेदार कमेंट, जिसे देखकर आपको जरूर मजा आएगाWWE ने किया मैच में बदलाव इस हफ्ते WWE Raw में बैड बनी और डेमियन प्रीस्ट बुगाटी कार में आए। बैकस्टेज द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने रेड कलर से अपना नाम और हे हे हॉप हॉप लिख दिया था। बैड बनी बाद में वहां आए और वो काफी गुस्से में दिखाई दिए थे। द मिज़ और जॉन मॉरिसन ने इसके बाद उनके ऊपर हमला किया। डेमियन प्रीस्ट और ऑफिशियल्स ने आकर बैड बनी को बचाया। यह भी पढ़ें: WrestleMania 37 में मैच ना मिलने पर निराश हुआ 35 साल का फेमस सुपरस्टार, WWE पर लगाए आरोप?NOW HOLD ON A MINUTE!@ArcherofInfamy wants to make the #WrestleMania showdown even bigger by making it a tag team match with @ArcherofInfamy & @TheRealMorrison added to the mix!#WWERaw pic.twitter.com/VrRXF50KoX— WWE (@WWE) April 6, 2021डेमियन प्रीस्ट और बैड बनी ने इसके बाद साथ में एक प्रोमो कट किया था। इस दौरान डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि वो द मिज़ और जॉन मॉरिसन को टैग टीम मैच के लिए चैलेंज कर रहे हैं। इसके साथ ही बैड बनी ने बताया कि वो रेसलर नहीं है लेकिन एक असली मर्द है और वो वो उनका सामना करेंगे। द मिज़ और जॉन मॉरिसज एरीना के बाहर मौजूद थे। उन्होंने चैलेंज को स्वीकारा और कार में बैठकर चले गए थे। इसके बाद WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया। WWE WrestleMania 37 का मैचकार्ड इस प्रकार है:यह मुकाबले 10 अप्रैल (भारत में 11 अप्रैल) को होंगे1- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप)2- साशा बैंक्स (चैंपियन) vs बियांका ब्लेयर (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)3- कोफी किंग्सटन और जेवियर वुड्स, द न्यू डे (चैंपियन) vs एजे स्टाइल्स और ओमोस (Raw टैग टीम चैंपियनशिप)4- बैड बनी, डेमियन प्रीस्ट vs द मिज, जॉन मॉरिसन5- शेन मैकमैहन vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (स्टील केज मैच)6- सैथ रॉलिंस vs सिजेरोयह मुकाबले 11 अप्रैल (भारत में 12 अप्रैल) को होंगे1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज vs डेनियल ब्रायन (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला)2- असुका (चैंपियन) vs रिया रिप्ले (Raw विमेंस चैंपियनशिप)3- बिग ई (चैंपियन) vs अपोलो क्रूज (आईसी चैंपियनशिप के लिए नाइजीरियन ड्रम फाइट4- द फीन्ड vs रैंडी ऑर्टन5- केविन ओवेंस vs सैमी जेन6- रिडल (चैंपियन) vs शेमस (यूएस चैंपियनशिप)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।