जॉन सीना(John Cena) WWE रिंग में नहीं है लेकिन वो सोशल मीडिया के माध्यम से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में जॉन सीना ने ट्विटर पर एक प्रेरणादायक ट्वीट किया था और इसके बाद सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) ने एक मजेदार जवाब इसका दिया है। जॉन सीना हमेशा अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ नई चीजें डालते रहते हैं। इस बार जॉन सीना ने जो ट्वीट किया है उस पर सैथ रॉलिंस की नजर पड़ गई और उन्होंने मजेदार जवाब इसका दिया। ये भी पढ़ें: 4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले दिग्गज का WrestleMania 37 से पहले होगा बड़ा मैच, WWE ने किया ऐलानFINALLY SOMEONE WHO GETS ME!! I’M A #GEMINI WHAT CAN I SAY!??? 🤷🏻‍♂️🤷🏻‍♂️🤷🏻‍♂️♊️♊️♊️ https://t.co/d7LR51MZ3W— Seth Rollins (@WWERollins) April 4, 2021सैथ रॉलिंस ने दिया जॉन सीना के ट्वीट का जवाबजॉन सीना के इस ट्वीट पर सैथ रॉलिंस ने लिखा है कि अंत में कोई तो उन्हें समझ पाया। ये काफी मजेदार जवाब सैथ ऱॉलिंस ने सीना के ट्वीट पर दिया है। फैंस के बीच ये ट्वीट अब काफी चर्चा का विषय बन गया है। सैथ रॉलिंस का WWE में बहुत बड़ा नाम हैं और कुछ महीनों बाद इस साल Royal Rumble में उन्होंने वापसी की है। इसके बाद ब्लू ब्रांड सैथ रॉलिंस की सिजेरो के साथ राइवलरी शुुरू हुई। अब इन दोनों दिग्गजों का मुकाबला WrestleMania 37 में होगा। ये भी पढ़ें: WWE Wrestlemania 37 के स्टेज की मन मोह लेने वाली खूबसूरत तस्वीर सामने आई, देखकर आपको भी आएगा मजासीना भी WrestleMania 36 के बाद से WWE टीवी पर अभी तक नजर नहीं आए है। द फीन्ड के साथ उनका मैच हुआ था और इस शो में उनकी हार हुई थी। WrestleMania 37 अब कुछ ही दिनों में होने वाला है और जॉन सीना का नाम इस शो में नहीं है। फैंस को उम्मीद थी कि वो इस साल भी WrestleMania में रहेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। जॉन सीना का WWE में बहुत बडा़ नाम हैं और वो पिछले कुछ समय से पार्ट टाइमर की भूमिका निभा रहे हैं। जॉन सीना ने फैंस को कई यादगार मैच दिए है क्योंकि वो पिछले लगभग दो दशकों से यहां काम कर रहे हैं। जॉन सीना को जितनी सफलता एक फेस के रूप में WWE में मिली हैं अब शायद ही ऐसा किसी के साथ होगा। आज भी जब सीना रिंग में आते हैं तो फैंस खुशी से उछल पड़ते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।