Stephanie Vaquer TV debut delayed reason revealed: स्टैफनी वकेर (Stephanie Vaquer) ने WWE के साथ कुछ समय पहले कॉन्ट्र्रैक्ट साइन किया था। वह उसके बाद सिर्फ लाइव इवेंट का हिस्सा रही हैं। हाल में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद भी उनके डेब्यू में देरी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। एक रिपोर्ट ने बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है।
पूर्व NJPW स्ट्रॉन्ग विमेंस चैंपियन स्टैफनी जब मई 2024 में हुए Double or Nothing में अपना टाइटल मर्सेडीज़ मोने के हाथों हार गई थीं तो सबको यह उम्मीद थी कि वह AEW का हिस्सा बनेंगी। हालांकि, उन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।
उन्होंने जब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था तो यह उम्मीद थी कि वह टीवी पर जल्द दिखाई देंगी लेकिन एक महीने से ज्यादा समय होने के बाद भी वह नज़र नहीं आई हैं। अब PWInsider ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासा किया है कि उनके वीजा से जुड़े हुए मामले के चलते वह अबतक यूएसए में नज़र नहीं आई हैं।
स्टैफनी के पास मैक्सिको और चिली की नागरिकता है। वह इससे जुड़े हुए मामले के कारण ही अबतक ना तो WWE परफॉर्मेंस सेंटर में दिखाई दी हैं और ना ही उन्हें अबतक NXT में देखा गया है। इस समय कोई जानकारी नहीं है कि उनका यह वीजा वाला मामला कबतक सुलझेगा और उन्हें कब अमेरिका आने का मौका मिलेगा।
WWE Live Event में एक्शन में नज़र आ चुकी हैं स्टैफनी वकेर
स्टैफनी वकेर ने WWE के 13 जुलाई को न्यू मैक्सिको, मैक्सिको में हुए लाइव इवेंट में WWE रिंग में काम किया था। उनका मुकाबला विमेंस टैग टीम चैंपियन आईला डौन से हुआ था। इस मैच में उन्हें जीत मिली थी। दोनो सुपरस्टार्स के बीच 14 जुलाई को भी मैच हुआ था और इस दौरान उन्हें फैंस से जबरदस्त प्यार मिला था।
WWE ने उनको काफी प्रमोट भी किया था। वह इकलौती नहीं हैं जिन्हें हाल में कंपनी ने साइन किया है। ट्रिपल एच के दौर में गुलिया और डेल्टा हार्डी को भी कंपनी के द्वारा साइन किया गया है। गुलिया NJPW में अपने काम के चलते प्रसिद्ध हैं और WrestleMania XL वीकेंड के दौरान नज़र आईं थीं। वहीं डेल्टा ने Elimination Chamber 2024 के दौरान हुए ट्राई आउट में दिग्गजों को प्रभावित किया था।