WWE Bash in Berlin में होगा बड़ा उलटफेर? 10 साल बाद जीत का सूखा खत्म कर सकता है दिग्गज

WWE
WWE Bash in Berlin 2024 में होंगे जबरदस्त मुकाबले (Photo: WWE.com)

Potential Spoiler Bash in Berlin: WWE Bash in Berlin 2024 का आयोजन 31 अगस्त को जर्मनी में होगा। कंपनी ने अभी तक इस शो के लिए पांच मुकाबले तय किए हैं, जिनमें तीन टाइटल मैच हैं। फैंस को इवेंट में बड़े सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। खैर मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार शो में बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।

BetOnline ने अपनी रिपोर्ट में सट्टाबाजार का भाव बताया है, जिससे Bash in Berlin में होने वाले मुकाबलों का संभावित नतीजा सामने आ गया है। शो में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का मुकाबला डॉमिनिक मिस्टीरियो और लिव मॉर्गन के साथ होगा। जजमेंट डे को इस मुकाबले में रिंगसाइड से बैन नहीं किया गया है लेकिन फिर भी रिया और प्रीस्ट जीत के लिए फेवरेट बने हुए हैं। ये बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है।

Bash in Berlin में एल्बा फायर और आईला डौन अपनी WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल के खिलाफ डिफेंड करेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक फायर और डौन अपने टाइटल को आसानी से रिटेन कर लेंगी। गुंथर भी अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। द रिंग जनरल -5000 के साथ टाइटल रिटेन करने के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं।

कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इन दोनों के मैच के लिए ज्यादा कोई उत्सुक नहीं दिख रहा है। केविन और रोड्स ने अभी तक सहयोगी बनकर काम किया है। खैर -6000 के साथ रोड्स टाइटल रिटेन के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं।

youtube-cover

सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर के बीच भी स्ट्रैप मैच होगा। अभी तक दोनों की राइवलरी को कंपनी द्वारा जबरदस्त अंदाज में बिल्ड किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज पंक इस बार जीत के लिए फेवरेट माने जा रहे हैं। ऐसा हुआ तो फिर 10 साल बाद WWE टीवी पर उनकी ये पहली जीत होगी।

क्या WWE Bash in Berlin 2024 में फैंस को मिलेगा कोई बड़ा सरप्राइज?

WWE Bash in Berlin में होने वाले सभी मुकाबले तगड़े होंगे। हालांकि, मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार देखें तो किसी भी टाइटल में बदलाव नहींं होगा। फैंस को नए चैंपियन देखने को नहीं मिलेंगे। जर्मनी में इवेंट है तो कंपनी ने कुछ ना कुछ बड़ा सरप्राइज जरूर प्लान किया होगा। किसी दिग्गज की शो में एंट्री हो सकती है।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now