WWE सुपरस्टार नाया जैक्स और शायना बैजलर दोनों ही तगड़ी सुपरस्टार्स हैं और इस हफ्ते की रॉ में दोनों का आतंक देखने को मिला था। नाया जैक्स को WWE सुपरस्टार असुका के खिलाफ सिंगल्स मैच के लिए बुक किया गया था। असुका जीत के काफी करीब थी कि शायना बैजलर ने दस्तक की और असुका पर अटैक करते हुए मैच को रोक दिया। ये भी पढ़ें: Raw के बेहद खराब एपिसोड को लेकर WWE पर फूटा फैंस का गुस्सा, जमकर निकाली अपनी भड़ासइस अटैक के बाद असुका की साथी सुपरस्टार्स डैना ब्रूक, मैंडी रोज और लाना भी रिंग में आ गई और WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस नाया जैक्स और शायना बैजलर पर अटैक कर दिया। जब सभी की हाथा पाई हो रही थी तब नाया जैक्स ने मैंडी रोज को रिंग से बाहर फेंका। इस दौरान मैंडी रोज रिंग की रस्सी से टकरा गई और उनसे हाथ पर गंभीर चोट आई। जहां बाकी लोग रिंग में एक दूसरे तो मार रहे थे वहीं मैंडी के पास उस वक्त रेफरी था और वो उनकी चोट को देख रहा था। चोट के बाद मैंडी को बैकस्टेज लेकर जाया गया।Hope Mandy Rose is ok. pic.twitter.com/w88goawMti— Jeff Cosetta (@JFree82) November 10, 2020WWE में कई सुपरस्टार्स को किया नाया जैक्स ने चोटिलWWE में नाया जैक्स समोअन परिवार से हैं जहां से रोमन रेंस आते हैं। यानी रोमन रेंस और नाया जैक्स भाई बहन है। नाया जैक्स को रिंग में सबसे घायक रेसलर के रुप में माना जाता है क्योंकि वो पहले भी कुछ रेसलर्स को घायल कर चुकी हैं। रोमन रेंस के शील्ड भाई सैथ रॉलिंस की मंगेतर और पूर्व चैंपियन बैकी लिंच को कुछ वक्त पहले उन्होंने मुक्का मारा था जिसके कारण उनकी नाक टूट गई थी। इसके अलावा कायरी सेन की गर्दन को भी चोटिल कर चुकी हैं। ये भी पढ़ें: अंडरटेकर ने WWE में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या संदेश दिया था, अब हुआ बड़ा खुलासाफिलहाल मैंडी रोज की हालत पर कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है लेकिन चोट गंभीर कितनी है इसकी जानकारी कुछ दिनों बाद मिल जाएगी। मैंडी रोज WWE सर्वाइवर सीरीज में होने वाले 5 ऑन 5 एलिमिनेशन मैच का हिस्सा हैं, रॉ की टीम मैंडी के अलावा नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना और डैना ब्रूक हैं।ये भी पढ़ें: WrestleMania में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज का 80 साल की उम्र में हुआ निधन, WWE में शोक की लहरबता दें कि इस हफ्ते रॉ में अपनी साथियों को मारने के बाद नाया जैक्स ने लाना को कमेंट्री टेबल पर पटका था। WWE सर्वाइवर सीरीज 22 नवंबर (भारत में 23 नवंबर) को होने वाली है।8TH TIME! 8TH TIME! 8TH TIME! 8TH TIME! #WWERaw @LanaWWE @NiaJaxWWE pic.twitter.com/LDPA4DTMUI— WWE (@WWE) November 10, 2020