WWE ने हाल ही में ट्वीट करके बताया कि प्रसिद्ध होस्ट एलेक्स ट्रेबेक ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दरअसल, इस दिग्गज ने कई सारे शोज़ को होस्ट किया है वहीं वो प्रसिद्ध बैकस्टेज इंटरव्यूअर भी रहे हैं। 80 साल की उम्र में WWE के दिग्गज इंटरव्यूअर ने दम तोड़ा।WWE के प्रसिद्ध इंटरव्यूअर एलेक्स ट्रेबेक अब नहीं रहेएलेक्स ट्रेबेक को मुख्य रूप से गेम शो में अपनी शानदार होस्टिंग के लिए जाना जाता था। दरअसल, उन्होंने "जेओपर्डी!" नाम के शो को लगातार 36 सालों तक चलाया और वहां पर अपना योगदान दिया। वो इसके अलावा WWE के लिए भी काम कर चुके हैं। ये दिग्गज होस्ट रेसलमेनिया 7 के दौरान मुख्य रूप से नजर आए थे।WWE is saddened to learn that Alex Trebek has passed away at the age of 80.WWE extends its condolences to Trebek’s family, friends, and fans. https://t.co/hiXFoynpr3— WWE (@WWE) November 8, 2020वो हल्क होगन और सगट स्लॉटर के बीच हुए ऐतिहासिक WWE चैंपियनशिप मैच में स्पेशल रिंग एनाउंसर थे। साथ ही कई मौकों पर उन्होंने सुपरस्टार्स के इंटरव्यू भी लिए हैं। अगर उनकी सफलताओं की बात की जाएं तो वो 7 अलग-अलग मौकों पर सबसे अच्छे गेम शो होस्ट के लिए एमी अवार्ड जीत चुके हैं।ये भी पढ़ें:- WWE TLC के लिए हुआ रोमन रेंस का 121 किलो के पूर्व चैंपियन के खिलाफ मैच बुक?"जेओपर्डी!" शो के लिए मशहूर एलेक्स ट्रेबेक ने "द विजार्ड ऑफ ऑड्स", "डबल डेयर" और काफी सारे अन्य शोज़ को भी होस्ट किया है। उन्हें होस्टिंग शोज़ का दिग्गज कहा जा सकता है। कई WWE सुपरस्टार्स ने भी इसपर प्रतिक्रिया दी:I had the pleasure of having some fun with Alex Trebek when he got inducted into Canada’s Walk of Fame. A fun loving man, a Canadian icon in our homes for 3 decades and in our hearts forever #RIPAlexTrebek pic.twitter.com/1Fgb1meUcl— Trish Stratus (@trishstratuscom) November 8, 2020(WWE दिग्गज ट्रिश स्ट्रेट्स ने एलेक्स ट्रेबेक की तारीफ की। साथ ही उन्हें कनाडा का दिग्गज बताया।)Saddened to hear that 1 of My Hero’s Alex Trebek lost his battle with pancreatic cancer😤First time I met Alex was at ⁦@WrestleMania⁩ VII when he was the “Guest Ring Announcer”🎤in my “WWF Championship🏆Match” See him sitting at “Ringside”😎#RIP🙏🏻Alex pic.twitter.com/YtxBcU7pBy— SGT SLAUGHTER (@_SgtSlaughter) November 9, 2020(दिग्गज सगट स्लॉटर ने भी हल्क होगन के साथ अपने बड़े मुकाबले के दौरान मौजूद इन-रिंग एनाउंसर को याद किया।)ये भी पढ़ें:- 3 पूर्व विमेंस सुपरस्टार्स जो WWE में वापस आना चाहती हैं और 2 जो किसी हाल में वापसी नहीं करना चाहतीpic.twitter.com/87DXteC9a1— Bollywood Boyz (@BollywoodBoyz) November 8, 2020(बॉलीवुड बॉयज़ ने भी इस ऐतिहासिक तस्वीर को पोस्ट किया जहां एलेक्स ट्रेबेक और कई अन्य व्यक्ति मौजूद है।)ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज द रॉक ने 6 फुट के तगड़े रेसलर को थैंक्यू कहते हुए भेजा दिल छू देने वाला संदेश