अंडरटेकर ने WWE में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का क्या संदेश दिया था, अब हुआ बड़ा खुलासा

Ankit
WWE
WWE

WWE में महान अंडरटेकर ने तीन दशकों से काम किया है और प्रो रेसलिंग में बड़ा नाम कमाया है। अब WWE ने रिंग को अलविदा बोल दिया है और यंग सुपरस्टार्स को मौका दिया है। WWE सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के 30 साल होने वाले हैं और उम्मीद है कि वो दस्तक दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WrestleMania में अहम भूमिका निभाने वाले दिग्गज का 80 साल की उम्र में हुआ निधन, WWE में शोक की लहर

अब अंडरटेकर नहीं है तो उनकी जगह भर पाना काफी मुश्किल हैं क्योंकि उनके जैसा कोई नहीं है। कोई भी सुपरस्टार्स अंडरटेकर जैसा बन नहीं सकता जबकि उनके जैसा किरदार शायद अब कभी रेसलिंग बिजनेस में देखने को मिलेगा।

ये भी पढ़ें:- WWE TLC के लिए हुआ रोमन रेंस का 121 किलो के पूर्व चैंपियन के खिलाफ मैच बुक?

ब्रॉन स्ट्रोमैन एक ऐसे सुपरस्टार है जिसको फ्यूचर का बड़ा रेसलर माना जा रहा है। स्ट्रोमैन को एक बार कंपनी ने यूनिवर्सल चैंपियन बनाया, मनी इन द बैंक के साथ साथ वो टैग टीम चैंपियन भी बन चुके हैं। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने TV Insider में दस्तक दी और बताया कि जब वो और रोमन रेंस रिंग में अंडरटेकर के साथ एक टीम में थे तब उन्होंने क्या कहा था।

स्ट्रोमैन ने किया खुलासा WWE में अंडरटेकर ने उन्हें और रोमन रेंस को क्या कहा था?

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बताया कि जब मैडिसन स्क्वायर गार्डन में रोमन रेंस , वो और अंडरटेकर की टीम थी तब मैच के बाद दिग्गज अंडरटेकर ने कहा था कि अब तुम लोगों का चमकने का वक्त है।

मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में लाइव इवेंट के मैच में हम तीनों के टीम का हिस्सा थे। पहली बात तो चौंकाने वाली बात ये थी कि हम अंडरटेकर के साथ रिंग शेयर कर रहे थे। MSG में अंडरटेकर काफी फेमस हैं। हमने वहां मैच लड़ा और खास बात ये कि मैं रोमन रेंस और अंडरटेकर के साथ थे। मैच जैसे ही खत्म हुआ तब अंडरटेकर ने कहा कि अब तुम लोगों के ऊपर हैं सब कुछ, उसके बाद हमने हाथ मिलाया, लेकिन मैं बता नहीं सकता है कि वो कितना खास पल था।

ये भी पढ़ें: WWE में द अंडरटेकर के 3 ऐसे बेकार मैच जिनकी काफी आलोचना हुई और उन्हें नहीं लड़ने चाहिए थे

जिस मैच की यहां ब्रॉन स्ट्रोमैन बात कर रहे हैं वो जुलाई 2018 में हुआ था। जिसमें टेकर, स्ट्रोमैन और रोमन की टीम का सामना केविन ओवेंस, इलायस और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ था। टेकर टीम ने ये मैच जीत लिया था।

Quick Links

App download animated image Get the free App now