WWE सुपरस्टार के लिए पिछला एक हफ्ता काफी उत्साहित करने वाला रहा है। हाल ही में इस WWE सुपरस्टार ने ऐलान किया था कि उन्होंने शादी कर ली है। सबसे बड़ी बात है कि इसके बाद वो WWE रॉ(Raw) में आए। मंसूर(Mansoor) का पहला मैच शेमस(Sheamus) के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए हुआ था। डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए इस मैच में मंसूर को हार मिल गई। आपको बता दें कि मंसूर अभी तक 49 मैच लगातार जीत चुके हैं लेकिन इस बार उनकी विनिंग स्ट्रीक खत्म हो गई है। ये भी पढ़ें:-4 मिनट में ब्रॉक लैसनर को हराने वाले WWE दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, फेमस सुपरस्टार को दिया अपनी सफलता का श्रेयWWE सुपरस्टार मंसूर की विनिंग स्ट्रीक हुई खत्मदरअसल इस हफ्ते बैकस्टेज WWE Raw में एडम पीयर्स ने मंसूर से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया था। इस दौरान शेमस वहां आए और उन्होंने एडम पीयर्स से ओपन चैलेंज की बात कर दी थी। इसके बाद शेमस ने मंसूर के बारे में पूछा और उन्होंने मंसूर को उनके खिलाफ मैच लड़ने का न्यौता दे दिया।ये भी पढ़ें:-"WWE के शुरूआती दिनोें में रैंडी ऑर्टन बहुत स्वार्थी इंसान थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने आप को पूरी तरह बदल दिया"दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच Raw में मैच देखने को मिला। मैच बहुत अच्छा चल रहा था लेकिन हम्बर्टो कारिलो ने इस मैच में दखल दे दिया और ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया। शेमस को इस मैच में जीत मिल गई। शेमस ने मैच के अंत में कारिलो और मंसूर पर ब्रॉग किक भी इसके बाद लगाई। ये भी पढ़ें:-फेमस सुपरस्टार को 15 फुट से नीचे फेंका गया, जॉन सीना की सबसे बड़ी जीत का कारण सामने आया, WWE दिग्गज AEW को करेगा जॉइन?MONDAY NIGHT MANSOOR@KSAMANNY is ready for action on #WWERaw! pic.twitter.com/1t3ej0KQzd— WWE (@WWE) May 4, 2021साल 2019 से मंसूर की शानदार स्ट्रीक WWE में चल रही थी लेकिन इस हफ्ते उनकी ये स्ट्रीक खत्म हो गई। मंसूर अब Raw में आ गए है और उन्होंने इस स्ट्रीक के खत्म होने पर निराशा भी जाहिर की थी। हालांकि मंसूर ने एक बात साफ कर दी है कि वो Raw में अब नया इतिहास रचने के लिए बेकरार हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।