"WWE के शुरूआती दिनोें में रैंडी ऑर्टन बहुत स्वार्थी इंसान थे लेकिन बाद में उन्होंने अपने आप को पूरी तरह बदल दिया"

WWE
WWE

The Kurt Angle Show में WWE दिग्गज कर्ट एंगल(Kurt Angle) ने इस बार कई बड़े मुद्दों पर बातचीत की। कर्ट एंगल ने रैंडी ऑर्टन को लेकर यहां बड़ा बयान दिया। कर्ट एंगल ने कहा कि बहुत छोटी उम्र में रैंडी ऑर्टन ने WWE में रेसलिंग शुरू कर दी थी और वो उस समय काफी स्वार्थी इंसान थे। रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) अब 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन WWE में बन चुके हैं लेकिन शुरूआती समय में काफी विवादों में भी वो रहे थे।

ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर की जीत का कारण सामने आया, दिग्गज ने 1363 मैच लड़कर रचा इतिहास, रोमन रेंस के दुश्मन ने WWE को कहा 'अलविदा'?

WWE दिग्गज कर्ट एंगल ने रैंडी ऑर्टन को लेकर दिया बड़ा बयान

WWE में कर्ट एंगल भी पुराने रेसलर हैं और उन्होंने कुछ साल पहले ही रिटायरमेंट लिया है। इस समय लगातार कर्ट एंगल अपने पुराने अनुभवों को साझा कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने जब WWE में करियर शुरू किया था तब कर्ट एंगल काफी प्रसिद्ध थे। कर्ट एंगल ने कहा कि शुरूआत में रैंडी ऑर्टन काफी अपरिपक्व हुआ करते थे।

ये भी पढ़ें:-WWE में 1363 मैच लड़कर 38 साल के सुपरस्टार ने रचा नया इतिहास, सीना और रोमन रेंस भी नहीं कर पाए ये कारनामा

जब रैंडी ऑर्टन 21 साल के थे तब उन्होंने WWE में करियर की शुरूआत की थी। एक तरह से कहा जाए तो वो बच्चे थे। उन्हें परिपक्व होने की काफी जरूरत थी। रैंडी ऑर्टन ने शुरूआत में बहुत गलतियां की और इस वजह से बाद में वो काफी अच्छे इंसान बने। इस समय काफी शानदार वो हो गए है। जब वो छोटे थे तो काफी स्वार्थी इंसान थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। फ्यूचर के लिए वो शुरूआत में बिल्कुल भी तैयार नहीं थे। उनको एक अच्छा इंसान बनने के लिए काफी डेवलेप होने की जरूरत थी। सबसे बड़ी बात है कि रैंंडी ऑर्टन ने अपने आप को सुधारकर बहुत अच्छा काम किया। अब रैंडी ऑर्टन पूरी तरह बदल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:-47 साल के दिग्गज ने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन से लगाई गुहार- कहा- मेरी बेटी WWE में आने के लिए पूरी तरह तैयार

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन और कर्ट एंगल अब बहुत अच्छे दोस्त हैं और रिंग के अंदर भी उनकी राइवलरी काफी शानदार रही है। रैंडी ऑर्टन भी अब दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।