स्मैकडाउन रोस्टर में काफी समय से आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फिउड देखने को मिल रही है। इन दुश्मनी में स्मैकडाउन के दौरान एक नया मोड़ देखने को मिलेगा, क्योंकि नाकामुरा को रॉयल रंबल के बाद होने वाले स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में अपनी चैंपियनशिप को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। WWE ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बड़े चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया। ⬇️Tomorrow night on #SmackDown ⬇️@ShinsukeN puts the #ICTitle on the line against @BraunStrowman!https://t.co/NjWoxrfb4V— WWE (@WWE) January 31, 2020आईसी चैंपियन शिंस्के नाकामुरा ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के जरिए इस मैच को कंफर्म किया। यह बात ध्यान देने वाली है कि शिंस्के नाकामुरा और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों ही रॉयल रंबल मैच का हिस्सा थे, लेकिन दोनों ही सुपरस्टार्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं, लेकिन अभी तक वो मेन रोस्टर में सिंगल चैंपियन नहीं बने हैं। इससे पहले वो दो अलग बार रॉ टैग टीम चैंपियन बन चुके हैं। सबसे पहले वो निकोलस के साथ चैंपियन बने थे और फिर सैथ रॉलिंस के साथ गोल्ड जीत सकते हैं। यह भी पढ़े: ऐज को Raw में वापसी के बाद मिला सबसे बड़ा धोखा, दोस्त ने ही किया जानलेवा हमलास्मैकडाउन का यह एपिसोड रॉयल रंबल पीपीवी के बाद पहला एपिसोड है और रोड टू रेसलमेनिया की शुरुआ हो चुकी है। खबरों की माने तो ब्रॉन स्ट्रोमैन का आईसी चैंपियन बनना तय है, लेकिन WWE क्या इस हफ्ते ऐसा करेगी यह देखना दिलचस्प होगा। इसके अलावा नाकामुरा का साथ देने के लिए सैमी जेन और सिजेरो भी रिंगसाइड पर मौजूद रहेंगे, तो उनके रहते मैच में चीटिंग की उम्मीद भी की जा सकती है। नाकामुरा ने जुलाई 2019 में इस खिताब को जीता था, लेकिन उसके बाद ही उन्हें कोई बड़ा चैंलेंजर नहीं मिला है और उनके रहते चैंपियनशिप को ज्यादा महत्व भी नहीं ही दिया गया। इसके अलावा शो में यूनिवर्सल चैंपियन द फीन्ड 'ब्रे वायट' को उनका अगला प्रतिद्वंदी भी मिल सकता है। रोमन रेंस के फ्यूचर प्लान का पता भी स्मैकडाउन में पता चल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं