इस हफ्ते हुए रॉ में मैट हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच नो होल्ड्स बार्ड मैच होना था, लेकिन 10 फरवरी को हुई रॉ में खतरनाक अटैक के कारण WWE की मेडिकल टीम ने हार्डी को मैच लड़ने की इजाजत नहीं दी। हालांकि हार्डी नेक ब्रेस के साथ रॉ में नजर आए, लेकिन एक बार फिर वो रैंडी ऑर्टन का शिकार बने। इस अटैक के बाद मैट हार्डी को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लेकर जाया गया। अब WWE ने मैट हार्डी की हैल्थ को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।
"मैट हार्डी को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वो अपने घर जा चुके हैं।"
आपको बता दें कि मैट हार्डी का कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही खत्म होने वाला और शायद WWE में हम उन्हें आखिरी बार देख चुके हैं। हार्डी ने अटैक के बाद ट्वीट करते हुए यह इशारा किया था कि वो WWE को छोड़ रहे हैं और उन्हें वो नहीं मिला, जोकि वो डिजर्व करते हैं।
यह भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन ने माफी मांगने के बाद दिया दिग्गज को धोखा, बुरी तरह पीटते हुए अधमरी हालत में छोड़ा
रैंडी ऑर्टन ने रॉ में सबसे पहले मैट हार्डी को RKO दिया और इसके बाद उनके ऊपर चेयर से खतरनाक अटैक किया। रैंडी ऑर्टन ने हार्डी के सिर के नीचे चेयर को रखा और साथ ही में नेक ब्रेस को हटा दिया। इसके बाद रैंडी रिंग से बाहर चले गए, लेकिन वो फिर वापस आए और हार्डी को रिंग के बाहर लाकर उनका सिर स्टील स्टेप्स पर रखा और चेयर से उनके गर्दन पर अटैक किया। रैंडी ऑर्टन हंस रहे थे, उन्हें यह सब करके काफी मजा आ रहा था। रैंडी ऑर्टन ने फिर से उनका सिर स्टील स्टेप्स पर रखा और चेयर से उनके गर्दन पर अटैक किया। द वाइपर ने एक बार फिर उन्हें सॉरी कहा, लेकिन उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।
हालांकि अब देखना होगा कि क्या WWE मैट हार्डी को अपने साथ जोड़े रखने में कामयाब होती या नहीं। इसके अलावा हार्डी क्या कंपनी छोड़ने से पहले रैंडी से अपना बदला ले पाएंगे, इसका पता तो अगले हफ्ते होने वाली रॉ में ही पता चल पाएगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं