इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का शो धमाकेदार रहा। खासतौर पर इसे धमाकेदार बनाया मैट रिडल(matt-riddle) ने। मैट रिडल ने WWE स्मैकडाउन में डेब्यू किया और यहां पर अपना पहला शानदार मैच लड़ा। सबसे खास बात ये है कि मैट रिडल का पहला मैच WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स के साथ हुआ। एजे स्टाइल्स और मैट रिडल के बीच WWE स्मैकडाउऩ में धमाकेदार मैच देखने को मिला। हालांकि चौंकाने वाली बात ये रही कि एजे स्टाइल्स की यहां पर हार हो गई।ये भी पढ़ें-5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा जीत मिली हैं.@SuperKingofBros makes his #SmackDown debut. pic.twitter.com/Eq888lmQyt— WWE (@WWE) June 20, 2020WWE स्मैकडाउन में मैट रिडलWWE स्मैकडाउन शो की शुरुआत इस हफ्ते एक सैगमेंट से हुई, जहां एजे स्टाइल्स का इंटरव्यू लिया गया और उन्हें टाइटल देने की सेरेमनी बुक की गई। इस दौरान बहुत सारे मिड-कार्ड सुपरस्टार्स रिंगसाइड पर खड़े थे। स्टाइल्स ने अपनी जीत के बारे में बताया और फिर रैने यंग ने उन्हें टाइटल देने की बात की लेकिन स्टाइल्स ने कहा कि डेनियल ब्रायन उन्हें IC टाइटल देंगे। इसके बाद ब्रायन ने कुछ बातें की लेकिन मैट रिडल का म्यूजिक बजा। स्टाइल्स और रिडल की बहस हुई और फिर दोनों के बीच शानदार मैच बुक हो गया।The #FaceThatRunsThePlace meet The #BroThatsGonnaRunTheShow. #SmackDown @AJStylesOrg @SuperKingofBros pic.twitter.com/EKmQWAcyaQ— WWE (@WWE) June 20, 2020पहले एजे स्टाइल्स और मैट रिडल के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मैत होने वाला था लेकिन स्टाइल्स ने इससे इनकार कर दिया। मैच की शुरुआत काफी बढ़िया रही। खैर मैच के अंत में डेनियल ब्रायन, मैट रिडल को रिंगसाइड पर सलाह दे रहे थे। स्टाइल्स को ये बात पसंद नहीं आयी और उन्होंने ब्रायन को धक्का दे दिया। इस दौरान रिडल पैरों पर खड़े हो गए। स्टाइल्स ने फिनॉमिनल फोरआर्म लगाया लेकिन रिडल ने इसे अपने फिनिशर ब्रो डेरेक में बदला और पिन किया। इस तरह ये मैच मैट रिडल ने जीत लिया। मैट रिडल ने अपने डेब्यू मैच में ही जीत हासिल कर ली है। आगे उन्हें स्मैकडाउन में बड़ा पुश मिल सकता है। ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्हें हराकर ड्रू मैकइंटायर WWE के फेस बन सकते हैं