Brock Lesnar: पूर्व WWE सुपरस्टार मेवन (Maven) ने हाल ही में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को कई साल पहले कर्ट एंगल (Kurt Angle) के खिलाफ रियल फाइट में मिली हार का जिक्र किया। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने साल 2000 में WWE जॉइन करने के दो साल बाद मेन रोस्टर डेब्यू किया था। ब्रॉक लैसनर को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद टॉप सुपरस्टार बनने में ज्यादा समय नहीं लगा था।
यही नहीं, बीस्ट सिंतबर 2003 तक 3 बार के WWE चैंपियन बन चुके थे। काफी ताकतवर होने के बावजूद ब्रॉक लैसनर को WWE में पहले रन के दौरान कर्ट एंगल के खिलाफ रियल फाइट में हार मिली थी। Cafe de Rene को दिए इंटरव्यू में पूर्व WWE सुपरस्टार मेवन ने इस घटना का जिक्र किया।
मेवन ने कर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर के बीच हुए रियल फाइट का जिक्र करते हुए कहा-
"एक समय मैं लोगों से इस बात को लेकर बहस करता था कि कर्ट एंगल दुनिया के सबसे ताकतवर इंसान हैं। आप मुझे साल 2002 के एंगल के बारे में बताएं, किसने उनकी पिटाई की थी? रियल फाइट में भी? क्योंकि मुझे याद है कि एंगल ने ब्रॉक लैसनर के काफी ताकतवर और टेक्निकल होने के बावजूद रियल फाइट में उन्हें धूल चटा दी थी। एंगल आसानी से फ्लिप हो सकते थे, वो डरावने हैं। ऐसे ज्यादा लोग नहीं हैं जिनसे मैं दूर रहना रहूंगा। वो उनमें से एक हैं।"
मेवन ने WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के पूर्व प्रतिद्वंदी जॉन सीना पर साधा निशाना
मेवन ने कर्ट एंगल के इन-रिंग क्षमता की काफी तारीफ की। हालांकि, मेवन का मानना है कि जॉन सीना अच्छे वर्कर नहीं थे। उन्होंने जॉन सीना के पंच करने के तरीके का भी मजाक उड़ाया।
मेवन ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए वीडियो में जॉन सीना के बारे में बात करते हुए कहा-
"मुझे नहीं लगता है कि वो अच्छे वर्कर हैं। मैं खुद को भी अच्छा वर्कर नहीं मानता। उनके हैट, रिस्टबैंड को देखिए, वो कुछ भी पहनकर आ सकते हैं, उसका प्रचार कर सकते हैं, छोटे बच्चे इसकी मांग करने लगेंगे। मुझे लगता है कि वो रेसलर की तुलना में बेहतर एक्टर हैं। मुझे उनके पंच करने का तरीका फनी लगता है। आप रिस्टबैंड्स, हैट्स, शर्ट्स और वो सभी चीज़ें पहनकर आ रहे हैं जो बच्चों को चाहिए, आपको अच्छे से पंच लगाने की जरूरत नहीं है। जॉन सीना यह करना जारी रखें।"