WWE: मैकमैहन फैमिली कई दशकों से WWE और प्रोफेशनल रेसलिंग पर राज कर रही है। अब उनकी फैमिली की नेक्स्ट जनरेशन भी इस बिजनेस का हिस्सा बनना चाहती है। इसी कड़ी में अब शेन मैकमैहन (Shane McMahon) के बेटे डिक्लैन मैकमैहन (Declan McMahon) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वो फ्यूचर में जरूर इस बिजनेस का हिस्सा बनाना चाहेंगे। इसके अलावा वो फ्यूचर में ट्रिपल थ्रेट मैच में अपने भाइयों का सामना करना चाहते हैं।हाल में ही डिक्लैन मैकमैहन ने Developmentally Speaking को इंटरव्यू दिया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वो WWE में सिर्फ एक ही मैच लड़ पाते हैं तो ये मैच उनके और उनके भाई, केनियन और रोगन के बीच होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये मैच Hell in a Cell में होना चाहिए, जहां पर वो अपने पिता की तरह हाई जम्प डाईव को कर सके। उन्होंने कहा,'कुछ चीजों के लिए हमेशा ही समय होता है। जैसा मैंने पहले भी कहा है कि मैं रेसलिंग को एक बार ट्राई जरूर करना चाहूंगा। मैं हमेशा ये करना चाहता हूं और अगर मुझे सिर्फ ही एक मैच लड़ने का मौका मिला तो मैं अपने दादा विंस से ये कहूंगा कि ये मैच मेरे भाईयों के बीच हो और ये मुकाबला Hell in a Cell में हो, जहां से मैं जंप कर सकूं।"WWE में अपने फ्यूचर को लेकर Declan McMahon ने कही ये बातWWE में अपने फ्यूचर को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि ये एक आर्केस्ट्रा को चलाने के जैसा है, जहां बहुत सी चीज़े एक साथ चल रही होती हैं। ये एक पहेली को सुलझाने के जैसा है। यह अनुभव सच में अच्छा होगा, लेकिन उन्होंने साफ किया कि अभी उनका ध्यान सिर्फ फुटबॉल पर है और कुछ सालों में कॉलेज की डिग्री भी मिल जाएगी। View this post on Instagram Instagram Postवहीं, अगर बात डिक्लैन के पिता शेन मैकमैहन की बात करें तो वो आखिरी बार WrestleMania 39 में नज़र आए थे। इस मेगाइवेंट में उनका सामना द मिज़ से हुआ था, लेकिन इस मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी जगह पर स्नूप डॉग ने इस मुकाबले में हिस्सा लिया था। इस मैच के बाद से ही वो लाइव टीवी का हिस्सा नहीं बने हैं।