रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी का समापन हो गया है। WWE ने इस इवेंट में जबरदस्त काम किया। मेन इवेंट में Royal Rumble मैच देखने को मिला था। सभी सुपरस्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन अंत में ऐज ने बड़ी जीत दर्ज की। वो पहले स्थान पर आए थे लेकिन वो अंत तक 58 मिनट तक टिके रहे और फिर रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की।.@EdgeRatedR is No. 1 and headed to #WrestleMania! #RoyalRumble pic.twitter.com/wLrhIs4SfM— WWE (@WWE) February 1, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble में रोमन रेंस द्वारा चीटिंग से खतरनाक मैच जीतने के बाद फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवालइस मैच में ढेरों सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। कई सुपरस्टार्स ने यहां प्रभावित किया और कुछ एलिमिनेशन किया। साथ ही कुछ सुपरस्टार्स बिना एलिमिनेशन किये ही बाहर हो गए। खैर, हम इस आर्टिकल में Royal Rumble मैच एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स और उनके एलिमिनेशन करने की संख्या समेत एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नजर डालेंगे।मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री करने वाले सुपरस्टार्स और उन्हें एलिमिनेट करने वाले सुपरस्टार्स की लिस्टसुपरस्टार का नाम (कितने एलिमिनेशन किए) - सुपरस्टार जिसके द्वारा एलिमिनेट हुए1- ऐज (3): Royal Rumble मैच विजेता2- रैंडी ऑर्टन (0) : ऐज3- सैमी जेन (0): बिग ई4- मुस्तफा अली (1): बिग ई5- जैफ हार्डी (0): डॉल्फ ज़िगलर6- डॉल्फ ज़िगलर (0): केन7- शिंस्के नाकामुरा (0): किंग कॉर्बिन8- कार्लिटो (0): इलायस9- जेवियर वॉड्स (0): मुस्तफा अली10- बिग ई (4): आमोस11- जॉन मॉरिसन (0): डेमियन प्रीस्टये भी पढ़ें:- ऐज ने 11 साल बाद Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहास, WrestleMania में रोमन रेंस को करेंगे चैलेंज?12- रिकोशे (0): केन13- इलायस (1): डेमियन प्रीस्ट14- डेमियन प्रीस्ट (4): बॉबी लैश्ले15- द मिज़ (0): डेमियन प्रीस्ट16- रिडल (1): सैथ रॉलिंस17- डेनियल ब्रायन (1): सैथ रॉलिंस18- केन (2): डेमियन प्रीस्ट19- किंग कॉर्बिन (2): डॉमिनिक मिस्टीरियो20- ओटिस (0): किंग कॉर्बिन21- डॉमिनिक मिस्टीरियो (1) बॉबी लैश्ले22 बॉबी लैश्ले (2): बिग ई, क्रिश्चियन, डेनियल ब्रायन और रिडल23- द हरिकेन (0): बिग ई और बॉबी लैश्ले24- क्रिश्चियन (1): सैथ रॉलिंस2️⃣4️⃣ @Christian4Peeps!!!!!#RoyalRumble pic.twitter.com/BI57QXcMgI— WWE (@WWE) February 1, 202125- एजे स्टाइल्स (0): ब्रॉन स्ट्रोमैन26- रे मिस्टीरियो (0): आमोस27- शेमस (0): ब्रॉन स्ट्रोमैन28- सिजेरो (0): ब्रॉन स्ट्रोमैन29- सैथ रॉलिंस (4): ऐज 30- ब्रॉन स्ट्रोमैन (3): ऐज और सैथ रॉलिंसमैच जबरदस्त तरीके से बुक किया गया था और यहां कई सरप्राइज एंट्री देखने को मिली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।