WWE Royal Rumble 2021 के सबसे खास मुकाबलों में से एक में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को केविन ओवेंस(Kevin Owens) के खिलाफ लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में अपनी चैंपियनशिप बेल्ट को डिफेंड करना था, जिसमें वो सफल भी रहे।मैच में कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल किया गया, यहां तक कि थंडरडोम में जाकर भी दोनों एक-दूसरे की बुरी तरह पिटाई कर रहे थे। चूंकि रोमन रेंस फिलहाल WWE के सबसे बड़े हील हैं, इसलिए उनका मैच में बेईमानी करना लाज़िमी सी बात रही, इस कारण उन्होंने ओवेंस को लो-ब्लो भी लगाया।हालांकि मैच का अंत बेहद अजीब तरीके से हुआ, लेकिन हर बार की तरह लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच ने फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दूसरी ओर फैंस रोमन रेंस द्वारा बेईमानी से भी काफी नाराज दिखाई दिए, इसलिए देखिए ट्विटर पर रोमन को किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।ये भी पढ़ें: बियांका ब्लेयर के विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के बाद फैंस हुए भावुकRoyal Rumble 2021 में जीत के बाद फैंस ने की रोमन रेंस की खूब आलोचनाRoman Reigns when they asked him why he can't have a fair match with KO.😂😂😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/IuaB8zq9R2— wwefan (@wwefan69962633) February 1, 2021"WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस, केविन ओवेंस के खिलाफ बेईमानी किए बिना मैच क्यों नहीं लड़ सकते।"We all know the ref stopped counting when roman was still on the floor right? Welp we know who the favorite is. Match was totally unfair. @FightOwensFight deserved to win.— CoffinDrop ⚰ (@DarbyDontGiveUp) February 1, 2021"हम सभी जानते हैं कि मैच का असली विजेता कौन था। रोमन रेंस के हाथ हथकड़ी से बंधे हुए थे वुर वो दोबारा अपने पैरों पर खड़े होने में असमर्थ थे, इसलिए रेफरी ने ने काउंट करना भी रोक दिया था। मैच में साफतौर पर बेईमानी हुई।"That's not how it works. The ref is supposed to keep counting. You must be new to wrestling. They botched it and embarassed themselves like they always do.— Johnny In Japan (@JohnnyInJapan1) February 1, 2021"रेफरी को अपने काउंट जारी रखने चाहिए थे। प्रो रेसलिंग वर्ल्ड इस तरीके से काम नहीं करता। वो खुद एक मजाक बन चुके हैं, जैसा WWE हर बार करती है।"same old, predictable outcome 🤷🏻‍♂️🤷🏻‍♂️— Ronin (@Ronin122) February 1, 2021"मैच में कुछ नया देखने को नहीं मिला, हर बार की तरह सभी को पहले ही पता था कि किसे जीत मिलेगी।"ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने अधमरी हालत में चीटिंग से जीता मैचThe game is great but the end— ورد الجوري (@nargism95) February 1, 2021"केविन ओवेंस और रोमन रेंस का मैच अच्छा रहा लेकिन उसका अंत उतना ही खराब।"i'm tired of Roman Reigns stealing wins over Kevin Owens. Roman doesn't deserve the universal championship.— wwefan (@wwefan69962633) February 1, 2021"मैं रोमन रेंस को बेईमानी करते देखते हुए दुखी हो चुका हूं। वो WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बिल्कुल भी हकदार नहीं हैं।"just wait for Roman reigns ruin another match#RoyalRumble— Eoin Murphy (@EoinMurphy13) February 1, 2021"एक बार फिर रोमन रेंस ने मैच को खराब कर दिया।"ये भी पढ़ें: 31 साल के फेमस सुपरस्टार ने विमेंस Royal Rumble मैच जीतकर रचा इतिहासWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।