NXT का इस हफ्ते का एपिसोड WWE सुपरस्टार मर्सिडीज मार्टिनेज (Mercedes Martinez) के लिए सही नहीं रहा। शिया ली ने मिक्स्ड टैग टीम मैच के दौरान एक खतरनाक किक मर्सिडीज को मारी और उनका हालत खराब हो गई। ये हादसा मैच के अंत में हुआ। दरअसल गलत जगह मर्सिडीज के किक पड़ गई और इसके बाद मैच आगे नहीं बढ़ पाया। फाइटफुल की रिपोर्ट में बताया गया कि मर्सिडीज को हॉस्पिटल ले जाया गया।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिएWWE सुपरस्टार को लगा बड़ा झटकाये मैच काफी शानदार चल रहा था। यिंग ने मैच के अंत में मर्सिडीज का ध्यान भटका दिया। इसका फायदा उठाकर शिया ली ने अपना सिग्नेचर राउंडहाउस किक मर्सिडीज को मार दिया। मर्सिडीज इसके बाद नीचे गिर गई और ये देखकर सभी चौंक गए थे। मर्सिडीज इसके बाद खड़ी नहीं हो पाईं और मैच खत्म हो गया। टियन शा को नॉकआउट के जरिए इस मैच का विजेता घोषित करना पड़ा।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर पर लगाए गए आरोप, WWE सुपरस्टार जिंदर महल को लगा झटका, रोमन रेंस के अगले प्रतिद्वंदी का ऐलान?The referee has no choice but to stop the match as a devastating kick takes out @RealMMartinez. #WWENXT @XiaWWE @Bigboawwe @FearTianSha pic.twitter.com/sNTna85WWo— WWE (@WWE) June 30, 2021फाइटफुल की रिपोर्ट में कहा गया कि मर्सिडीज के पीछे साइड कुछ दिक्कत आ गई और उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ऐज की जगह रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच मिलना चाहिए थाMercedes Martinez was checked in the back and talent/staff were told she's headed to the hospital for further evaluation— Sean Ross Sapp of Voice Over Work (@SeanRossSapp) June 30, 2021मर्सिडीज मार्टिनेज कुछ दिनों तक Raw में नजर आईं थी। रेट्रीब्यूशन ग्रुप का वो हिस्सा रहीं। इसके बाद NXT में वो कई बड़ी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहीं। पिछले साल दिसंबर में NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच का हिस्सा भी मर्सिडीज रही थीं। पिछले महीने भी मौजूदा चैंपियन को मर्सिडीज ने चुनौती दी थी। हालांकि वो चैंपियनशिप अपने नाम नहीं कर पाईं। मर्सिडीज की हालत को लेकर अभी WWE की तरफ से कोई बड़ी जानकारी सामनेे नहीं आई। फैंस चाहते हैं कि जल्द से जल्द वो सही होकर रिंग में वापसी करें। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।