"सम्मान दिया जाता है"- पूर्व स्टार का WWE पर निशाना, AEW को बताया बेहतर

Ujjaval
पूर्व WWE स्टार का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)
पूर्व WWE स्टार का बड़ा बयान (Photo: WWE.com)

Mercedes Mone Takes Shot at WWE: पूर्व WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स उर्फ मर्सेडीज़ मोने (Sasha Banks aka Mercedes Mone) के नाम से हर कोई परिचित होगा। वो इस समय AEW का हिस्सा हैं और TBS टाइटल होल्ड कर रही हैं। मर्सेडीज़ ने पहले कई बार AEW को एक बेहतर प्रमोशन बताया है। अब उन्होंने अपनी पूर्व कंपनी WWE पर निशाना साधते हुए टोनी खान के प्रमोशन की जमकर तारीफ की है।

Independent को थोड़े समय पहले ही पूर्व WWE स्टार मर्सेडीज़ मोने ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने AEW और WWE में अंतर बताया। उन्होंने WWE पर निशाना साधा और AEW को साफ तौर पर बेहतर बताया। उन्होंने यह भी कहा कि WWE के मुकाबले ऑल एलीट रेसलिंग में उन्हें ज्यादा सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा,

“दोनों ही कंपनी में काफी ज्यादा फर्क है। WWE में आपको पता नहीं होता है कि आने वाले हफ्तों में क्या होने वाला है। हालांकि, यह (AEW) ऐसी जगह है, जहां मेरी बातों को सुना जाता है। टोनी खान के साथ मेरी दोस्त और पर्सनल राइटर, हम सभी मिलकर बैठते हैं और उस स्टोरी के बारे में चर्चा करते हैं, जो हम फैंस को दिखाना चाहते हैं। मुझे काफी सम्मान दिया जाता है और मुझे पहले ऐसा कभी भी महसूस नहीं हुआ। मुझे यह जगह (AEW) बहुत पसंद है।"

AEW All In में होगा पूर्व WWE स्टार Mercedes Mone का बड़ा मैच

मर्सेडीज़ मोने काफी हाइप के साथ AEW का हिस्सा बनी थीं। इस बीच उन्होंने Double or Nothing में डेब्यू करते हुए विलो नाईटइंगेल को हराया और TBS चैंपियन बन गईं। इसके बाद से ही उनके पास टाइटल है। अब उनके सामने बड़ी चुनौती है। All In का आयोजन जल्द ही देखने को मिलेगा। इस शो में पूर्व WWE स्टार मर्सेडीज़ मोने अपने टाइटल को ब्रिट बेकर के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं।

फैंस इस मुकाबले के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं क्योंकि दोनों की स्टोरीलाइन का बिल्डअप काफी तगड़ा रहा है। हालिया AEW Dynamite में उनका कंफ्रंटेशन फैंस को बहुत पसंद आया था। बेकर काफी समय बाद दोबारा एक्शन का हिस्सा बनी हैं और देखना होगा कि वो मोने को किस तरह से टक्कर दे पाती हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now