WWE फैंस और प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया के लिए बहुत बडी़ बुरी खबर सामने आ रही है। मेक्सिको के रेसलर प्रिंसिपे एरियो की दर्दनाक मौत हो गई है। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक मैच के दौरान ही रिंग में उनकी मौत हुई है। दरअसल उनके सिर में चोट लग गई थी। WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो सहित तमाम रेसलिंग जगत के लोगों ने शोक प्रकट किया है। WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो भी मेक्सिको के ही हैं।ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों हैल इन ए सैल 2020 में रोमन रेंस vs जे उसो का रीमैच WWE का सबसे सही फैसला हैदरअसल प्रिंसिपे एरियो का रेेडमिडो के साथ मैच हुआ था। इस दौरान रिंग में वो अचानक से गिर गए थे। रेडमिडो उन्हें मारने गए थे। रेफरी का फिर एरियो के ऊपर ध्यान गया और देखा तो उनके सिर में चोट लगी थी। तीसरा रेसलर भी इस मैच में शामिल था। उन्हें लगा था कि ये स्टोरी का हिस्सा है। इसके बाद उन्हें रेसलर को जंप मारकर किक मारी थी। वो एरियो की मदद कर रहे थे। लेकिन बाद में पता चला कि एरियो की सच में हालत खराब हो चुकी है।पहले जो रिपोर्ट आई थी उसमें ये बात हो रही थी कि एरियो को हार्ट अटैक रिंग में आ गया था।लेकिन बाद में जो रिपोर्ट आई उसमें ये खबर थी कि एरीना के कुछ ही दूर जो हॉस्पिटल है वहां उनकी मौत हुई। और सिर में गंभीर चोट की वजह से हुआ। एरियो की मां और गर्लफ्रैंड भी इस मैच के दौरान वही मौजूद थी।WWE सुपरस्टार्स सहित फैंस ने दुख प्रकट कियाफैंस और रेसलर ने सोशल मीडिया के जरिए इस सुपरस्टार को ट्रिब्यूट दिया। एरियो अभी मात्र 26 साल के थे। पूर्व WWE प्रैजेंटर और रेसलर रोड्रीग्यूज ने भी ट्रिब्यूट इस सुपरस्टार को दिया।We risk our lives everytime we step into the ring. We toss the coin up in the air. Unfortunately, a young athlete lost his life tonight. Though I didnt know him personally, I know he meant to a lot to people that cared for him. RIP Principe Aereo— Rodriguez 🇲🇽🇺🇸 (@RRWWE) October 18, 2020WWE सुपरस्टार रे मिस्टीरियो सहित फैंस ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपना संदेश दिया और वो काफी भावुक नजर आए।Mi más sincero pésame a la familia de Luis Ángel Salazar 🙏🏼🖤Le pido a Dios nuestro señor que les de la fortaleza para sanar esta gran perprdida y que tenga a nuestro hermano Príncipe Aéreo en su gloria✝️#Bendiciones https://t.co/KOhTa4HqmA— ♛Rey Mysterio❔ (@reymysterio) October 19, 2020(एरियो के परिवार के लिए संवेदना प्रकट करता हूं।)Principe Aéreo a Mexican luchador unfortunately passed away at the age of 26, may he rest in peace. #PrincipeAéreo #GoneTooSoon #RIPPrincipeAéreo https://t.co/9t9qDu63TR— Natural Born Thriller (@RobertSerranoJr) October 20, 2020(26 साल की उम्र में मौत आरआईपी।)My deepest condolences to the family, friends and fans of luchador Principe Aereo, who died in the ring, following an apparent stroke.Rest in peace Principe.🙏#RIPPrincipeAereohttps://t.co/p89yFFqony— Mick Foley (@RealMickFoley) October 18, 2020(परिवार के लिए संवेदना प्रकट करता हूं। आरआईपी।)Sending love to the family, friends, fans and loved ones of Principe Aereo ❤️ #RIPPrincipeAereo Enviando amor a la familia, amigos, fans y seres queridos de Príncipe Aéreo. pic.twitter.com/wXbUFkglzj— Finn Bálor (@FinnBalor) October 18, 2020(परिवार के लिए प्यार। आरआईपी)RIP Principe Aereo.— West Virginia Pro Wrestling Hall of Fame (@WestFame) October 20, 2020(आरआईपी एरियो।)Heartbreaking. Way too young.RIP #PrincipeAereo https://t.co/woNH3x2Uq5— Barrett Brown (@TCO_BarrettB) October 19, 2020(दिल टूटने वाला पल। आरआईपी।)R.i.p Principe Aereo. He was only 26, get regular checkups and blood tests y’all. You never know— Mandope (@mandope36) October 18, 2020(आरआईपी एरियो।)एरियो ने रेसलिंग की दुनिया में काफी कम समय में अपना बहुत बड़ा नाम कमा लिया था। एरियो मेक्सिको के बड़े सुपरस्टार थे। इस वजह से प्रोफेशनल दुनिया में उन्हें हर कोई जानता था। इतनी छोटी उम्र में इस दुनिया से चले जाना रेसलिंग के लिए बड़ा धक्का है।ये भी पढ़ें: "गोल्डबर्ग बहुत ही लापरवाह रेसलर है क्योंकि उनसे लड़ने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स की आंखों में आंसू रहते हैं"